वायरल वीडियो पर भड़के संजय सिंह, रेलमंत्री को बताया असंवेदनशील और नाकाम

Edited By Murari Sharan,Updated: 28 May, 2020 11:18 AM

sanjay singh angry at railway minister piyush about the mother viral video

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रेलमंत्री पीयूष गोयल पर सोशल मीडिया पर वायरल मृत महिला की वीडियो को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ट्रेनों में देरी के कारण 7 लोगों की जान चली गई है। इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी...

नई दिल्ली/डेस्क। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रेलमंत्री पीयूष गोयल पर सोशल मीडिया पर वायरल मृत महिला की वीडियो को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ट्रेनों में देरी के कारण 7 लोगों की जान चली गई है। इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने पीयूष गोयल को इतिहास का सबसे असंवेदनशील रेल मंत्री भी कहा है। 

 

क्या बोले संजय सिंह
बता दें सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि  महिला के पुत्र ने थाने में अपने बयान में कहा है कि जब ट्रेन बेगूसराय के निकट पहुंची तो उन्होंने उसे जगाना शुरू किया और जब वह नहीं जगी तो वे मानसी में उतरे। रेल मंत्री पीयूष गोयल जी क्या आपने रेलवे के प्रवक्ता को झूठ बोलने को कहा है? अगर नहीं कहा तो मृत महिला के परिवार के सदस्य का बयान सुनिये कि  महिला बीमार नहीं थी। ट्रेन में बीमार हुई, कोई मदद नहीं मिली। ट्रेनों की देरी के कारण भूख प्यास से 7 लोगों की जान गई। दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करो।' उन्होंने पीयूष गोयल को देश के इतिहास का सबसे असंवेदनशील और नाकाम रेल मंत्री बताया। 

 

संजय ने किए कई ट्वीट
हालांकि बाद में महिला की पहचान उरेश खातून के रूप में हुई। रेलवे ने कहा कि महिला के एक रिश्तेदार ने रेलवे पुलिस को जो बयान दिया है, उसके अनुसार वह कटिहार की निवासी थी। वह दिल की बीमारियों से पीड़ित थी और 22 मार्च को उसकी सर्जरी हुई थी। रेलवे के अनुसार महिला के रिश्तेदार के लिखित बयान के अनुसार उसे 24 मई को छुट्टी दी गई थी, जिसके बाद उसने अपना सफर शुरू किया। हालांकि, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल पर निशाना साधा और रेलवे के प्रवक्ता पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।  



रेलवे ने किया बचाव
रेलवे ने सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो को लेकर बुधवार को अपना बचाव किया जिसमें एक बच्चा अपनी मृत मां को जगाने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है। महिला अपने बच्चे के साथ गुजरात से ट्रेन में सवार हुई थी लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में अपने घर पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। एक ओर जहां रेलवे का कहना है कि 35 वर्षीय महिला की मौत दिल की बीमारियों के कारण हुई वहीं आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने इस दावे को 'झूठा' बताया है।  
 

क्या था वीडियो
बुधवार को सामने आया यह वीडियो कई राज्यों में व्याप्त प्रवासी मजदूरों के संकट की दर्दनाक तस्वीर पेश करने वाला बन गया। वीडियो में एक छोटा बच्चा प्लेटफॉर्म पर रखे अपनी मां के शव पर से कंबल हटाकर उसे जगाने की कोशिश करता दिख रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पहले से ही श्रमिक विशेष ट्रेनों के संचालन के लिये आलोचना झेल रहे रेलवे की मुश्किलें और बढ़ गईं। रेलवे ने कहा कि सूरत से पूर्णिया जा रही ट्रेन सुबह नौ बजकर 17 मिनट पर मानसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची, जहां कुछ लोग महिला के शव को ट्रेन से उतारते दिखे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!