शशिकला को चेन्नई जेल लाने की कवायद तेज, वकीलाें के सामने है ये अहम मुश्किल!

Edited By ,Updated: 21 Feb, 2017 12:18 PM

sasikala could be transferred to bangalore to chennai jail

बेंगलुरु की जेल में बंद एआईएडीएमके की जनरल सेक्रेटरी शशिकला नटराजन के वकीलों ने उन्हें कर्नाटक की पाराप्पना अग्ररहारा जेल से

बेंगलुरुः बेंगलुरु की जेल में बंद एआईएडीएमके की जनरल सेक्रेटरी शशिकला नटराजन के वकीलों ने उन्हें कर्नाटक की पाराप्पना अग्ररहारा जेल से चेन्नई जेल में ट्रांसफर करने की कवायद शुरू कर दी है। हालांकि यह सब इतना आसान भी नहीं होगा, क्योंकि आय से अधिक संपति रखने के मामले में दोषी शशिकला को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेजा गया है। ऐसे में बिना सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के शशिकला को बेंगलुरु की जेल से कहीं ओर शिफ्ट नहीं किया जा सकता। हालांकि एआईएडीएमके के वरिष्ठ पदाधिकारी इस संबंध में कुछ बोलने से बच रहे हैं। एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि फिलहाल हम इस स्थिति में नहीं हैं कि इस खबर को नकार सके या स्वीकार कर सकें। हां, इतना जरूर कहा जा सकता है कि हम सब शशिकला को बेंगलुरु से चेन्नई शिफ्ट करवाना चाहते हैं। 

पार्टी प्रवक्ता अवदी कुमार ने कहा यह एक जायज मामला है और उम्‍मीद है वकील आसानी से उनका ट्रांसफर चेन्नई करा लेंगे। हम कानून के दायरे में रहकर ही पूरी प्रक्रिया का पालन करना चाहते हैं। बता दें कि बीते 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला और उनके संबंधियों जे इलावरसी और वीएन सुधाकरण को दोषी मानते हुए 4 साल कैद की सजा सुनाई थी। ऐसे में शशिकला को बेंगलुरु से दूसरी जेल ट्रांसफर करवाने के लिए पहले उस जेल के अधीक्षक और कर्नाटक के कानून मंत्री के समक्ष आवेदन करना होगा। शशिकला के वकील एनडीएस कुलाशेखरन ने बताया कि यह दो राज्यों के बीच का मामला है, इसलिए हम अपनी याचिका पहले कर्नाटक सरकार के समक्ष पेश करेंगे। हालांकि हम अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं जिसमें शशिकला की ओर से सीधे कर्नाटक सरकार के समक्ष भी आवेदन किया जा सकता है और इसके लिए कोर्ट का रुख भी किया जा सकता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!