शशिकला जेल रिश्वत केस:DGP ने रूपा को भेजा नोटिस, कहा-वसूलूंगा 50 करोड़

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Jul, 2017 12:37 PM

sasikala jail bribe case dgp notices sent to rupa

अन्नाद्रमुक (अम्मा) की नेता वी.के. शशिकला को जेल में कथित रूप से विशेष सुविधा दिए जाने से संबद्ध विवादित रिपोर्ट देने वाली पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी को कर्नाटक के स्थानांतरित डीजीपी एच एन सत्यनारायण राव ने कानूनी नोटिस सौंप दिया।

बेंगलूरू: अन्नाद्रमुक (अम्मा) की नेता वी.के. शशिकला को जेल में कथित रूप से विशेष सुविधा दिए जाने से संबद्ध विवादित रिपोर्ट देने वाली पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी को कर्नाटक के स्थानांतरित डीजीपी एच एन सत्यनारायण राव ने कानूनी नोटिस सौंप दिया। वरिष्ठ अधिकारी डी.रूपा को भेजे नोटिस में राव ने कहा कि आपको (डी रूपा) अगले तीन दिनों में सभी प्रमुख अखबारों में विधिवत माफीनामा अवश्य प्रकाशित कराना होगा, अगर एेसा नहीं किया गया तो मैं आपसे मुआवजे के तौर पर 50 करोड़ रुपए वसूलने के लिए समुचित कानूनी प्रक्रिया शुरू करूंगा। इसमें दीवानी और फौजदारी दोनों तरह की कार्रवाई शामिल होगी।

रूपा ने लगाए थे ये आरोप
रूपा ने आरोप लगाया था कि शशिकला को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दो करोड़ रुपए की राशि का आदान-प्रदान हुआ था और उन्होंने मामले में राव को घसीटते हुए यह दावा किया था कि एेसी चर्चा है कि वह (राव) भी इसमें लाभार्थी हैं। बाद में उन्हें जेल विभाग से मुक्त कर दिया गया, लेकिन अब भी वह अपने रुख पर कायम हैं। राव ने दावा किया कि इन आरोपों ने उन्हें मानसिक पीड़ा देने के अलावा उनके नाम, प्रसिद्धि और ईमानदारी को गंभीर क्षति पहुंचाई है। उन्होंने दलील दी कि रूपा जेल परिसर में कहीं भी तस्वीरें ले सकती थीं, लिहाजा किसी दोषी को जेल में विशेष भोजन के लिए रसोईघर की व्यवस्था जैसी तमाम वीआईपी सुविधाएं दिए जाने को लेकर वह तस्वीरें लेने से कैसे चूक सकती थीं। उन्होंने दावा किया कि वह तस्वीरें नहीं ले सकीं, इसके पीछे वजह साफ है कि वहां एेसा कोई रसोईघर था ही नहीं।

राव ने यह भी कहा कि वह दो करोड़ रुपए का पता लगाने के लिए वह आयकर विभाग से संपर्क करेंगे।  उन्होंने कहा कि कथित दो करोड़ रुपए के स्रोत का पता लगाने और इसे किसने रखा है, इसे हासिल करने वाला कौन है और इसे कहां रखा, इन सब बातों की जानकारी के लिए मैं संबंधित आयकर विभाग से संपर्क करूंगा ताकि दोषी के खिलाफ कर कानून के प्रावधानों के तहत मामला चलाया जा सके। मामले में कर्नाटक सरकार ने 17 जुलाई को रूपा को बाहर का रास्ता दिखाया था।

रूपा ने अपने ऑडियो क्लिप में कहा कि उन्होंने अपनी ड्यूटी की। उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से अनुरोध किया कि वह चुनाव आयोग रिश्वत मामले में ऑस्ट्रेलिया निवासी एनआरआई वीसी प्रकाश द्वारा दिल्ली पुलिस को दिए गए बयान से सुराग लें। प्रकाश ने कबूल किया था कि उसने पारापना अग्रहारा जेल में उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन और शशिकला समेत अन्नाद्रमुक पार्टी के नेताओं के बीच मुलाकात का इंतजाम करवाने में मदद की थी क्योंकि वह जेल के कुछ अधिकारियों से परिचित था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!