सऊदी अरबः  होटल के शौचालय में मिला एयर इंडिया के पायलट का शव

Edited By Tanuja,Updated: 31 May, 2018 10:13 AM

saudi arabia air india pilot found dead in riyadh hotel

सऊदी अरब की राजधानी रियाद के एक होटल में  एयर इंडिया के एक पायलट का शव मिलने का समाचार है। चालक दल के सूत्रों के अनुसार रित्विक तिवारी (27) की होटल के जिम में कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई...

रियाद: सऊदी अरब की राजधानी रियाद के एक होटल में  एयर इंडिया के एक पायलट का शव मिलने का समाचार है। चालक दल के सूत्रों के अनुसार रित्विक तिवारी (27) की होटल के जिम में कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने होटल होलीडे इन के हैल्थ क्लब के अंदर एक शौचालय का दरवाजा तोड़ा और इसके बाद तिवारी की सहकर्मी कैप्टन रेनू माउले ने उनकी पहचान की।रियाद में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने पायलट की मौत की पुष्टि की है। 

काउन्सलर (कम्युनिटी वैल्फेयर) अनिल नौटियाल ने कहा,‘वह आज सुबह होटल के जिम में एक वॉशरूम (शौचालय) में गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दूतावास को अभी अस्पताल की विस्तृत रिपोर्ट का अध्ययन करना है लेकिन यह हार्ट अटैक का मामला प्रतीत होता है।

नौटियाल ने कहा कि दूतावास के अधिकारी पायलट के परिवार के संपर्क में है।इस बीच एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने नई दिल्ली में कहा कि एयरलाइन के मैनेजर रियाद में मामले को देख रहे है और वे भारत में उनके शव को लाने से पहले दूतावास से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!