सिसोदिया ने गृह मंत्री शाह को लिखी चिट्ठी, कहा- होटल और बाजार खोलने की दी जाए अनुमति

Edited By Yaspal,Updated: 01 Aug, 2020 06:35 PM

saying that permission should be given to open hotels and markets sisodia

राजधानी दिल्ली में साप्ताहिक बाजार और होटल खोलने को लेकर उपराज्यपाल ओर केजरीवाल सरकार आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। सिसोदिया ने चिट्ठी में कहा कि होटलों और साप्ताहिक बाजार खोलने की...

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में साप्ताहिक बाजार और होटल खोलने को लेकर उपराज्यपाल ओर केजरीवाल सरकार आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। सिसोदिया ने चिट्ठी में कहा कि होटलों और साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति देने के लिए उप राज्यपाल को तत्काल निर्देश दिए जाएं। उन्होंने कहा कि होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने के लिए दिल्ली सरकार उप राज्यपाल को पुन: प्रस्ताव भेजेगी। मैं अनुरोध करता हूं कि आप उप राज्यपाल से कहें कि इसे अस्वीकार न किया जाए।
PunjabKesari
बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अनलॉक 3 के तहत होटलों और साप्ताहिक बाजारों की अनुमति देने संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के फैसले को खारिज कर दिया। उन्होंने बताया, जैसे कि कोविड-19 की स्थिति ‘‘नाजुक'' बनी हुई है और खतरा अभी दूर नहीं हुआ है, तो उसी के मद्देनजर उप राज्यपाल ने यह फैसला लिया है। इस बीच दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल के फैसले को ‘‘गलत'' बताया और कहा कि कोविड-19 को नियंत्रित करते हुए शहर की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना उसकी ‘‘सर्वोच्च प्राथमिकता'' है।
PunjabKesari
उपराज्यपाल के कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने कहा कि केंद्र को दिल्ली सरकार के फैसलों में दखल देना बंद करना चाहिए। सूत्रों ने बताया, ‘‘उपराज्यपाल ने अनलॉक 3 के तहत होटलों और साप्ताहिक बाजारों को अनुमति देने संबंधी सरकार के फैसले को खारिज कर दिया है।'' उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘इस मामले पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई और इस पर सहमति हुई कि बेशक कुछ सुधार हुआ है, लेकिन महामारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है और खतरा अभी दूर नहीं हुआ है। इसलिए सतर्क दृष्टिकोण की जरूरत है।''
PunjabKesari
अरविंद केजरीवाल सरकार ने शहर में होटलों को फिर से खोलने का बृहस्पतिवार को फैसला किया था। देर शाम जारी एक बयान में दिल्ली सरकार ने कहा, ‘‘दिल्ली की अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार और उसी समय कोविड-19 को नियंत्रित करना, दिल्ली सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री अर्थव्यवस्था को खोलने के हमेशा मजबूत पैरोकार रहे हैं।'' सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए और कोविड-19 से बचाव के सभी आवश्यक उपायों को अपनाते हुए सात दिन के लिए प्रायोगिक आधार पर साप्ताहिक बाजारों को भी अनुमति दी गई थी।
PunjabKesari
आप ने साधा निशाना
आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘केंद्र दिल्ली के लोगों को दर्द और दुख पहुंचाकर और दिल्ली की लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार की अनदेखी करके पर पीड़ा में सुख ले रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में, हमने कई मौकों पर देखा है कि केंद्र दिल्ली सरकार के फैसलों में हस्तक्षेप करता आ रहा है।'' चड्ढा ने कहा कि पहला उदाहरण घर पर पृथक रखने संबंधी मॉड्यूल का था जिसका केन्द्र ने पहले विरोध किया लेकिन बाद में लोगों के विरोध के बाद उसे फैसला वापस ले लिया जबकि दूसरा उदाहरण दिल्ली दंगों पर दिल्ली सरकार के वकीलों के पैनल पर था जबकि तीसरा उदाहरण होटलों को खोलने संबंधी दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को खारिज करना है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!