SC/ST Act विवाद- ग्वालियर, भिंड और मुरैना में कर्फ्यू जारी, अब तक 7 की मौत

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Apr, 2018 10:09 AM

sc  st act controversy curfew continues in gwalior bhind and morena

दलित संगठनों के भारत बंद के आह्वान पर सोमवार को मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर हिंसा की घटनाओं के बाद आज स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि ग्वालियर, भिंड और मुरैना में कर्फ्यू जारी है। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई। कर्फ्यूग्रस्त ग्वालियर,...

भोपाल: दलित संगठनों के भारत बंद के आह्वान पर सोमवार को मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर हिंसा की घटनाओं के बाद आज स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि ग्वालियर, भिंड और मुरैना में कर्फ्यू जारी है। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई। कर्फ्यूग्रस्त ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिलों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस संदिग्ध आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई है। सोमवार की हिंसक घटनाओं में ग्वालियर में तीन, भिंड जिले में तीन और मुरैना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कम से कम तीस व्यक्ति घायल हुए हैं। इनमें पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। इस उपद्रव में मेहगांव के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल बनवारिया, पुलिस उपनिरीक्षक दीपक यादव और आरक्षक योगेश दीक्षित घायल हुए हैं।

भिंड में भाजपा सांसद भागीरथ प्रसाद के घर पर भी पथराव किया गया। भिंड जिले के लहार क्षेत्र के रौन थाना क्षेत्र के मछण्ड में महावीर सिंह राजावत (40) की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में मछण्ड पुलिस चैकी के प्रधान आरक्षक रामकुमार दौहरे और आरक्षक सुल्तान राठौर के खिलाफ देर रात मामला दर्ज किया गया है। हाथ में लाठियां लेकर अनेक लोग सड़क पर उतर आए और बाजार बंद कराने के साथ सड़क पर चलने वाले वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!