कांग्रेस नेता सोज की रिहाई अभी नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने किया सुनवाई से इन्कार

Edited By Monika Jamwal,Updated: 08 Jun, 2020 03:26 PM

sc is not ready to listen plea of soz s release

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुदीन सोज की रिहाई एक बार फिर टल गई है। देश की सर्वोच्च आदलत ने रिहाई सबंधी याचिका पर अगले सोमवार को सुनवाई करने से मना कर दिया है। वहीं अब सुनवाई के लिए जुलाई के दूसरे सप्ताह की तारीख तय की गई है।

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुदीन सोज की रिहाई एक बार फिर टल गई है। देश की सर्वोच्च आदलत ने रिहाई सबंधी याचिका पर अगले सोमवार को सुनवाई करने से मना कर दिया है। वहीं अब सुनवाई के लिए जुलाई के दूसरे सप्ताह की तारीख तय की गई है। कोर्ट ने सोज की बीवी मुमताजुन्निसा द्वारा दायर याचिका पर केन्द्र व जम्मू कश्मीर की सरकार से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति अर्जुन मिश्रा और न्यायमूर्ति इंन्दिरा बनर्जी की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश अभिषेक मनु सिंघवी का अगले सप्ताह सुनवाई करने का अनुरोध ठुकरा दिया है। सिंघवी ने नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के ऐसे ही मामले का उल्लेख करते हुये अगले सपताह सुनवाई करने का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने इसे ठुकरा दिया।PunjabKesari

न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि आदलत इस मामले की सुनवाई जुलाई के दूसरे सपताह में करेगा। इसी बीच सर्वोच्च न्यायालय ने जम्मू कश्मीर सरकार एवं केन्द्र सरकार को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता की तरफ से वकील सुनील फर्र्नांिडस ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि पूर्व मंत्री को पिछले वर्ष अगस्त से ही नजरबंद करके रखा गया है। याचिककर्ता ने कहा कि दस माह बीत गये हैं और उनके पति को अभी तक रिहा नहीं किया गया है और न्यायालय इसमें हस्तक्षेप करे और केन्द्र एवं जम्मू कश्मीर सरकार को निर्देश जारी करे कि कांग्रेस नेता को रिहा किया जाए।

PunjabKesari

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पिछले वर्ष धारा 370 और 35 ए को निरस्त किये जाने के मद्देनजर तत्कालीन राज्य के कई नेताओं को दंड विधान संहिता की धारा 107 के तहत नजरबंद कर दिया गया था। वहीं कुछ नेताओं को छह माह बीत जाने के बाद जन सुरक्षा अधिनियम के तहत फिर से हिरासत में लिया गया था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!