दो सीटों पर राजनेताओं के चुनाव नहीं लड़ने पर SC में सुनवाई आज (पढ़ें 15 जुलाई की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 15 Jul, 2019 05:38 AM

sc on the two seats where the politicians do not contest elections

एक उम्मीदवार को दो सीटों से चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग वाली जनहित याचिका  पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। मुख्यन्याधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई करेगी...

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): एक उम्मीदवार को दो सीटों से चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग वाली जनहित याचिका  पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। मुख्यन्याधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई करेगी। दरअसल, याचिका में जनप्रतिनिधि कानून की धारा 33 (7) को अवैध घोषित करने की मांग की गई है, जिसके तहत किसी व्यक्ति को दो सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई है।
PunjabKesari
MeeToo प्रकरण मामले में सुनवाई आज
मीटू प्रकरण को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर की मानहानि मामले में दिल्ली की रॉउल एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी। दरअसल, एमजे अकबर ने पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया हुआ है। पिछली सुनवाई में एमजे अकबर कोर्ट में पेश हुए थे और जिरह के दौरान अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को एक बार फिर से बेबुनियाद बताया था।
PunjabKesari
जस्टिस अकील कुरैशी नियुक्ति मामले में सुनवाई आज
गुजरात हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस अकील कुरैशी की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई करेगी। दरअसल, केन्द्र सरकार के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिशन ने ये याचिका दायर की हुई है।
PunjabKesari
साक्षी मिश्रा की शादी पर आज सुनवाई करेगा हाईकोर्ट
पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी के दलित जाति के युवक से शादी पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसके साथ ही आज हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर भी लोगों की नजर है। यहां साक्षी की पेशी होनी है। उन्होंने अपने विधायक पिता से जान का खतरा बताया है। दो वीडियो वायरल करके साक्षी और उनके पति अजितेश ने आरोप लगाया है कि उनकी जान को १तरा बना हुआ है।
PunjabKesari 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!