दिलीप कुमार की बिगड़ी तबीयत और SC पहुंचा राफेल डील मामला, पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें

Edited By Anil dev,Updated: 05 Sep, 2018 07:09 PM

sc rafael deal narinder modi cbi

सौतेली मां ने 9 साल की बच्ची का करवाया गैंगरेप से लेकर दिल्ली की सड़कों पर उतरे हजारों किसान तक हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलिटेन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे...

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ने से ले​कर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राफेल डील मामले तक हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलिटेन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए, देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें।

दिलीप कुमार की बिगड़ी तबीयत पर डॉक्टर का बयान, 3 द‍िन तक चलेगा इलाज
बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार की हाल ही में अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

सौतेली मां ने 9 साल की बच्ची का करवाया गैंगरेप, आंखे निकालकर छिड़का तेजाब
कश्मीर के उड़ी में कठुआ जैसा एक सनसनी मामला सामने आया है। एक नौ वर्ष की मासूम को उसके ही भाई ने पहले अपने दोस्तों से संग बलातकार किया और फिर हत्या कर डाली। पुलिस ने मामले को सुलझाते हुये चार लोगों को गिरफ्तार किया है।मामला उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर का है।

SC/ ST एक्ट: मध्य प्रदेश में कल बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
एससी/ एसटी संशोधन एक्ट पर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। करणी सेना की अगुवाई में सवर्ण समाज ने वीरवार को भारत बंद बुलाया है। सवर्णों द्वारा बंद के इस आह्वान पर देशभर में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। मध्य प्रदेश में खासतौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वहीं आंदोलने को देखते हुए पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप कल शाम 4 बजे तक बंद रखने का ऐलान किया है।

SC में 5 साल बाद दोहराया जाएगा इतिहास, आज सिर्फ महिला बेंच करेगी सुनवाई
उच्चतम न्यायालय में आज एकबार फिर से इतिहास दोहराया जाएगा जब न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी की पूरी तरह महिला न्यायाधीशों वाली पीठ किसी मामले पर सुनवाई करेगी।  शीर्ष अदालत में पहली बार 2013 में पूरी तरह महिलाओं वाली पीठ देखने को मिली थी। उस समय एक मामले पर सुनवाई के लिये न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की पीठ बैठी थी। 

सौतेली मां ने 9 साल की बच्ची का करवाया गैंगरेप, आंखे निकालकर छिड़का तेजाब
कश्मीर के उड़ी में कठुआ जैसा एक सनसनी मामला सामने आया है। एक नौ वर्ष की मासूम को उसके ही भाई ने पहले अपने दोस्तों से संग बलातकार किया और फिर हत्या कर डाली। पुलिस ने मामले को सुलझाते हुये चार लोगों को गिरफ्तार किया है।मामला उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर का है। बच्ची की सौतेली मां ने ही इस सारी साजिश को रचा। 

गुटखा घोटाले में बड़ी कार्रवाई, CBI ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री व DGP के घर मारे छापे
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री और पुलिस महानिदेशक के आवासों समेत राज्य में करीब 40 स्थानों पर सीबीआई ने गुटखा घोटाला के संबंध में बुधवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने  बताया कि पूरे राज्य में तलाशियां जारी हैं। लेकिन अधिकारी ने इस बात की पुष्टि नहीं की गई कि किन स्थानों पर छापेमारी हुई है। उनका कहना है कि इससे अभियान प्रभावित हो सकता है। 

SC पहुंचा राफेल डील मामला, सौदा रद्द करने की अर्जी पर अगले हफ्ते सुनवाई
राफेल सौदे में कथित घोटाले को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जारी बहस अब राजनीतिक गलियारों से उठकर उच्चतम न्यायालय तक पहुंच गयी। इस डील को रद्द करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। 

जापान में तूफान के कहर से सैंकड़ों घायल, बिजली आपूर्ति भी हुई ठप्प
पश्चिमी जापान में आये प्रचंड तूफान से 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि सैंकड़ों लोग घायल हुए हैं।  जापान सरकार की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया कि तूफान के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गयी है और 10 लाख से अधिक घरों में अंधकार छा गया है।

पाक के नए राष्ट्रपति डा. अल्वी का पं.नेहरू से है खास कनैक्शन
 पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री इमरान खान का सत्ता पर दबदबा और बढ गया जब उनकी अपनी पार्टी पीटीआई के डा. आरिफ अल्वी (69) मंगलवार को पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति चुने गए। अल्वी  9  सितंबर को शपथ लेंगे। दांतों के डॉक्टर रहे अल्वी को प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है। 

रेस्तरां में खाने का लुत्फ उठाना होगा महंगा, घर की रसोई भी जेब पर पड़ेगी भारी!
रेस्तरां में मसालेदार खाना खाना या बटर चिकन का स्वाद लेना अब जेब पर भारी पड़ेगा। घर की रसोई का बजट भी बढ़ेगा क्योंकि केरल में बाढ़ की वजह से मसालों की कीमत आसमान छूने लगी है। पंजाब में इलायची, जायफल और जावित्री की कीमतों में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 

शिविंदर ने मलविंदर पर लगाया Fortis को डुबोने का आरोप, NCLT में लगाई याचिका
फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने बड़े भाई मलविंदर मोहन सिंह और रेलिगेयर के पूर्व प्रमुख सुनील गोधवानी के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बड़े भाई को कारोबारी भागीदारी से भी अलग कर दिया है।

बच्चे ने टॉयलेट पॉट में देखा जहरीला सांप, ढूंढे तो घर से निकले 23 और रैटलस्नेक
जंगल, झाड़ियों, बाग और सुनसान स्थानों सांप का मिलना आम बात है। मगर घर में  सांप घुस आए तो यकीनन सबके होश उड़ जाते हैं।   एसे में एक 4 साल के मासूम की क्या हालत हुई होगी जब उसने टॉयलेट पॉट  डरावना सांप रेंगता हुआ देखा। बच्चे की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी, वह भागकर माता-पिता के पास गया और उसने सारी बात बताई। 

दही-हांडी कार्यक्रम में भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, लड़की को पसंद करते हो, किडनैप कर लूंगा
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक ने युवाओं को स्पष्ट रूप से कहा कि आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, अगर वह आपके प्रस्ताव को ठुकराती है तब मैं उसका ‘‘अपहरण’’ कर लूंगा। विधायक की इस टिप्पणी की शिवसेना और विपक्षी दलों ने सख्त आलोचना की है। विधायक राम कदम ने सोमवार रात मुंबई के उपनगर घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र में एक ‘दही हांडी’ कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। कदम घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

कोच शास्त्री को सहवाग की लताड़, कहा- बातें कम, ग्राउंड पर ज्यादा काम करो
भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कोच रवि शास्त्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की कम दिखी। मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत भारतीय टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड दौरा करने से पहले खुद को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बताया था। लेकिन नतीजे उनके पक्ष में न आने के बाद सहवाग का मानना है कि इस तरह की बातों का कोई मतलब नहीं रह जाता है अगर इसे आप मैदान पर साबित नहीं कर पाते हैं।

आखिरकार भावुक होकर इस भारतीय गेंदबाज ने क्रिकेट को कह ही दिया अलविदा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रुद्रप्रताप सिंह ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। आरपी सिंह ने ट्विटर पर एक भावुक संदेश को पोस्ट करके सबका शुक्रिया किया और मैदान पर फिर कभी ना उतरने का ऐलान किया।  उन्होंने 4 सितम्बर 2005 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में वन-डे मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था और 4 सितम्बर को ही संन्यास का दिन चुना।

पापा सैफ का हाथ थामे समुद्र की लहरों का लुफ्त उठा रहे हैं तैमूर, नए लुक में दिखे बेहद क्यूट
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। मालदीप से इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं उनके लाडले तैमूर भी मालदीव के मौसम का भरपूर मजा ले रहे हैं। हाल ही में नन्हें तैमूर की पापा सैफ के साथ एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

गाने 'छोरी 96 की' में हाॅट ड्रेस पहन सपना ने ढाया कहर , वीडियो वायरल
डांसिंग क्वीन सपना चौधरी की एक के बाद एक वीडियो काफी धमाल मचा रही है। हाल ही में सपना एक वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल रहा है। यह वीडियो उनके नए गाने 'छोरी 96 की' है। इस वीडियो में वह व्हाइट कलर की शार्ट ड्रेस पहने काफी हाॅट लग रही हैं। फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। 





 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!