अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू में पटरी पर लौटी जिंदगी, लोगों ने शांति से अदा की नमाज

Edited By vasudha,Updated: 10 Aug, 2019 10:04 AM

school and college open in jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और राज्य को दो हिस्सों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद शासन-प्रशासन ने लोगों को थोड़ी राहत मुहैया कराई। जम्मू से धारा धारा-144 हटाने के बाद  सड़कों पर आम दिनों की तरह हलचल देखी गई। इस शांतिपूर्ण...

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और राज्य को दो हिस्सों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद शासन-प्रशासन ने लोगों को थोड़ी राहत मुहैया कराई। जम्मू से धारा धारा-144 हटाने के बाद  सड़कों पर आम दिनों की तरह हलचल देखी गई। इस शांतिपूर्ण माहौल में लोग जुमे की नमाज के लिए भी निकले। 

PunjabKesari

जम्मू जिला प्रशासन ने केन्द्र के कदम के मद्देनजर पांच अगस्त को धारा 144 के तहत लगाई निषेधाज्ञा को शुक्रवार को वापस ले लिया। जम्मू की जिला मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान 10 अगस्त से सामान्य कामकाज शुरू कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के मुताबिक श्रीनगर में करीब 18,000 लोगों ने नमाज पढ़ी। इसी तरह बडगाम में 7,500 और अनंतनाग में 11,000 लोगों ने नमाज अदा की। बारामूला, कुलगाम और शोपियां में 4,000 से ज्यादा लोग नमाज के लिए निकले।

PunjabKesari

एक अधिकारी ने बताया कि कठुआ, सांबा और उधमपुर जिलों में स्थिति कुल मिलाकर सामान्य रही और वहां ज्यादातर स्कूल-कॉलेज खुले। हालांकि पुंछ, राजौरी और रामबन जिलों में हालांकि पाबंदियां लागू रहेंगी। बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी कश्मीरी को परेशानी न हो। इसके तहत ईद के लिए जरूरी समान मुहैया कराया जाएगा।

PunjabKesari

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार को कश्मीर के हालात का जायजा लिया। वे श्रीनगर के अस्पताल में मरीजों से भी मिलेे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में ईद शानदार तरीके से मनाई जाएगी। यहां हालात तेजी से समान्य हो रहे हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!