कोरोना के चलते दिल्ली में 8वीं तक स्कूल बंद, सिर्फ 9वीं-12वीं के छात्रों को आने की अनुमति

Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Apr, 2021 08:21 PM

school closed until 8th in delhi due to corona

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में अगले आदेश तक शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 8वीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूल बुलाने पर रोक लगा दी है।

एजुकेशन डेस्क: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में अगले आदेश तक नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 8वीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूल बुलाने पर रोक लगा दी है। शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में नोटिस जारी कर कहा हैकि अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए पढ़ाई डिजिटल मोड से कराई जाए।

PunjabKesari

इन छाक्षों को स्कूल आने की अनुमति
आदेश के मुताबिक अकादमिक सत्र 2020-21 के लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी को ही स्कूल आने की अनुमति है। ये विद्यार्थी अपने अभिभावकों की मंजूरी लेकर परीक्षाओं, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क व इंटर्नल असेसमेंट संबंधी कार्यों के लिए स्कूल आ सकेंगे। आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को किसी भी हालत में स्कूल नहीं बुलाया जाय। दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए यह आदेश दिए गए हैं। 

COVID-19 surge in UP: State govt shuts all schools up to class 8 till March  31
बृहस्पतिवार को हुई थी नए सत्र की शुरूआत
दिल्ली के स्कूलों में बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से नए सत्र की शुरुआत हुई लेकिन हाल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से विद्यार्थी घर में ही रहे जिससे परिसरों में न तो चहलकदमी दिखी और न ही नयी किताबों की खुशबू। पिछले साल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से महज कुछ दिन पहले स्कूलों को बंद किया गया था।

With Schools Closed, Students Till Class 8 to Be Promoted to Next Class  Without Exams in UP
पिछले साल अप्रैल में नए सत्र की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू हुई थी और इस साल अप्रैल में भी वैसी ही स्थिति है। सभी सरकारी स्कूलों एवं कुछ निजी स्कूलों में औपचारिक रूप से बृहस्पतिवार को नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई जबकि कुछ निजी स्कूलों की योजना पांच अप्रैल यानी सोमवार से कक्षाएं शुरू करने की है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!