जम्मू जिले से ​हटाई गई धारा 144, आज खुलेंगे सभी स्कूल कॉलेज

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Aug, 2019 05:50 AM

school will open today in jammu after removing article 370

जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने और आर्टिकल 370 हटने के बाद शुक्रवार को पहली बार जम्मू के उधमपुर, सांबा जिले में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे। वहीं सभी सरकारी कर्मचारियों को भी वापस दफ्तर आने को कहा गया है।

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने और आर्टिकल 370 हटने के बाद शुक्रवार को जम्मू जिले से धारा 144 हटा दी गई। जम्मू घाटी मे एमसी एरियाज से धारा 144 हटाई गई है। जम्मू,कठुआ और उधमपुर में कल से स्कूल भी खुलेंगे। वहीं सभी सरकारी कर्मचारियों को भी वापस दफ्तर आने को कहा गया है। बता दें कि पिछले पांच दिन से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मोबाइल फोन, इंटरनेट, टीवी-केबिल की सुविधा बंद है। सुरक्षाबल घाटी के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं और धारा 144 लागू की गई है। हालांकि, आज जम्मू के कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। आज शुक्रवार भी है और ऐसे में कश्मीर के कई हिस्सों में लोग नमाज के लिए बाहर निकलेंगे।

PunjabKesari

पहले नमाज के दौरान ऐसा कई बार हुआ है कि लोग पत्थरबाजी या भारत विरोधी नारे लगाते थे। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में नई व्यवस्था लागू होने के बाद यह पहला शुक्रवार है, ऐसे में सभी की निगाहें इस पर भी हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP ने कहा कि फिलहाल राज्य में शांति है।

PunjabKesari

इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए नए कश्मीर की लकीर खींची और विकास-लोकतंत्र को लेकर कई संदेश दिए। उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भी वो अधिकार मिलेंगे जो देश के अन्य राज्यों को मिलते हैं।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!