Covid-19: वैज्ञानिकों का दावा, भारत में नवंबर-दिसंबर में ही पहुंच गया था कोरोना वायरस

Edited By Seema Sharma,Updated: 04 Jun, 2020 12:03 PM

scientists claim corona virus reached india in november december

भारत में इस समय कोरोना का कहर जारी है और अब तक लाखों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में दर्ज किया गया था लेकिन कुछ वैज्ञानिकों का दावा है कि भारत में कोरोना नवंबर 2019 से ही फैल रहा था। वैज्ञानिकों का...

नेशनल डेस्कः भारत में इस समय कोरोना का कहर जारी है और अब तक लाखों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में दर्ज किया गया था लेकिन कुछ वैज्ञानिकों का दावा है कि भारत में कोरोना नवंबर 2019 से ही फैल रहा था। वैज्ञानिकों का कहना है कि चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस नवंबर में ही भारत में दाखिल हो  गया था। वैज्ञानिक भाषा में कहा जाए तो कोरोना वायरस के इंडियन स्ट्रेन का MRCA (मोस्ट रिसेंट कॉमन एन्सेस्टर) नवंबर 2019 से ही फैल रहा था।

PunjabKesari

देश के प्रमुख अनुसंधान संस्थानों के टॉप वैज्ञानिकों का अनुमान है कि वुहान से निकला कोरोना वायरस का पूर्वज वायरस 11 दिसंबर, 2019 तक फैल रहा था। वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया कि तेलंगाना और अन्य राज्यों में फैल रहे वायरस की उत्पत्ति 26 नवंबर और 25 दिसंबर के बीच हुई थी इसकी औसत तारीख 11 दिसंबर है। 

PunjabKesari

टेस्ट के अभाव में नहीं चल सका पता
वहीं वैज्ञानिकों के दावे के बाद सवाल है कि क्या भारत में 30 जनवरी से पहले ही चीन से आने वाले यात्रियों के जरिए कोरोना वायरस ने दस्तक दी थी। यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है क्योंकि उस वक्त देश में बड़े पैमाने पर कोविड-19 के टेस्ट नहीं हो रहे थे क्योंकि इसको लेकर
 तब कोई सतर्कता नहीं थी।

PunjabKesari

भारत में अलग तरह का कोरोना वायरस
हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर सेलुलर ऐंड मॉलिक्यूलर बायॉलजी (CCMB) ने न सिर्फ कोरोना वायरस की उम्र का अनुमान लगाया है बल्कि एक नए स्ट्रेन या क्लेड (यानि वायरस की नई जाति) की भी खोज की है जो मौजूदा स्ट्रेन से अलग है। वैज्ञानिकों ने भारत के कोरोना के नए स्ट्रेन को क्लेड I/A3i नाम दिया है। सीसीएमबी के निदेशक डॉ राकेश के मिश्रा ने कहा कि केरल से जो कोरोना का पहला मामला सामने आया था वो वुहान से जुड़ा था। लेकिन हैदराबाद में शोधकर्ताओं द्वारा खोजा गया (क्लेड I/A3i) चीन में उत्पन्न नहीं हुआ, बल्कि ये दक्षिण-पूर्व एशिया में कहीं सामने आया। उन्होंने कहा कि अभी तक इस नए क्लेड की उत्पत्ति का सटीक देश कौन-सा है इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। वैज्ञानिकों ने कहा कि क्लेड I/A3i  17 जनवरी और 25 फरवरी के बीच देश में फैल रहा था और इसकी औसत तारीख 8 फरवरी रही। नया स्ट्रेन तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और दिल्ली में बड़े पैमाने पर फैल रहा है। बिहार, कर्नाटक, यूपी, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी नया स्ट्रेन धीरे-धीरे पैर फैला रहा है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!