बुधवार को पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने कुलगाम के गुफबाल किमोह में सर्च आॅपरेशन चलाया। सुरक्षा एजेंसियों को क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
श्रीनगर: बुधवार को पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने कुलगाम के गुफबाल किमोह में सर्च आॅपरेशन चलाया। सुरक्षा एजेंसियों को क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सेना की 1 आरआर, पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ मिलकर सर्च मंे जुटी हैं। खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।
राहुल गांधी पर रविशंकर प्रसाद का अटैक, कहा- आपका काम सिर्फ झूठी खबरें फैलाना है
NEXT STORY