कोरोना वैक्सीनेशन का 2nd फेज 1 मार्च से, 45 पार लोगों को देनी होगी गंभीर बीमारियों की जानकारी

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Feb, 2021 11:48 AM

second phase of corona vaccination from march 1

कोरोना महामारी के खिलाफ भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। टीकाकरण का दूसरा फेज सोमवार यानि कि 1 मार्च से शुरू हो रहा है। इस फेज में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी  देश में 1 मार्च से 60 साल से अधिक आयु के लोगों और...

नेशनल डेस्क: कोरोना महामारी के खिलाफ भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। टीकाकरण का दूसरा फेज सोमवार यानि कि 1 मार्च से शुरू हो रहा है। इस फेज में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी  देश में 1 मार्च से 60 साल से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 साल  से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण करने की तैयारी चल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल covid-19 टीके की प्रति खुराक के लिए 250 रुपए तक का शुल्क ले सकते हैं।

PunjabKesari

लोगों को बताना होगा गंभीर बीमारियों के बारे में
मंत्रालय ने टीकाकरण में शामिल किए जाने वाले 45 से 59 साल की आयु के लोगों में 20 गंभीर बीमारियों के बारे में भी बताया। मंत्रालय ने टीकाकरण में शामिल किए जाने वाले 45 से 59 साल की आयु के लोगों में 20 गंभीर बीमारियों के बारे में भी बताया, जिनकी जानकारी टीका लगवाने से पहले देनी होगी। टीका लगवाने वाले लोगों को अगर इनमें से कोई भी बीमारी है तो उनको इसके पूरे कागज दिखाने होंगे।

  • हृदय की बीमारी (Heart disease)
  • कोरोनरी धमनी रोग (Coronary artery disease)
  • सीटी / एमआरआई-स्ट्रोक (CT / MRI-Stroke)
  • 10 साल से अधिक समय से मधुमेह (Diabetes for more than 10 years)
  • उच्च रक्तचाप
  • कैंसर जैसे लिम्फोमा, ल्यूकेमिया और मायलोमा (Cancers such as lymphoma, leukemia and myeloma)
  • प्राथमिक प्रतिरक्षा की कमी की स्थिति (Primary Immune Deficiency Conditions)
  • सिकल सेल या खून की कमी जैसी दिक्कत ()
  • Problems such as sickle cell or anemia are included. 
  • गुर्दे की बीमारी (Kidney disease) आदि शामिल हैं। 

PunjabKesari

सरकारी अस्पतालों में फ्री लगेगा टीका
covid-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जाएगा, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में लोगों को इसके लिए भुगतान करना होगा। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘‘टीके के लिए अधिकतम शुल्क 250 रुपए लिया जाएगा, जिसमें 150 रुपए टीके की कीमत और 100 रुपए सेवा शुल्क है। यह व्यवस्था अगले आदेशों तक लागू रहेगी।'' मंत्रालय ने कहा कि आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई के तहत लगभग 10,000 निजी अस्पतालों, सीजीएचएस के तहत सूचीबद्ध 600 से अधिक अस्पतालों और राज्य सरकारों की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत अन्य निजी अस्पताल कोविड टीकाकरण केन्द्रों (सीवीसी) के रूप में शामिल हो सकते हैं। इन सभी निजी अस्पतालों की एक सूची स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। मंत्रालय ने कहा था कि सभी लाभार्थियों को तस्वीर युक्त पहचान पत्र-आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि लेकर टीकाकरण केंद्र जाना होगा। वहीं, किसी बीमारी से ग्रसित 45 साल से अधिक उम्र के लाभार्थी को बीमारी से संबद्ध प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा, जिस पर पंजीकृत चिकित्सक (Registered Doctor) के हस्ताक्षर होने चाहिए।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!