Edited By rajesh kumar,Updated: 06 Aug, 2024 06:21 PM
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। अब यात्रियों को तीन स्तर की सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है, जिसके कारण जांच में अधिक समय लग रहा है।
नेशनल डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। अब यात्रियों को तीन स्तर की सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है, जिसके कारण जांच में अधिक समय लग रहा है।
अतिरिक्त समय लेकर चलें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें- DMRC
मंगलवार सुबह कई स्टेशनों पर सामान्य दिनों के मुकाबले लंबी लाइनें लग गईं। सुरक्षा जांच के लिए यात्रियों को 15 से 20 मिनट तक लाइन में इंतजार करना पड़ा, जिससे सफर में विलंब हुआ।दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने पहले ही यात्रियों से अनुरोध किया था कि वे मेट्रो यात्रा के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर चलें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें।
सामान्यत: मेटल डिटेक्टर गेट से गुजरने के बाद सीआईएसएफ के जवान हाथ और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच करते हैं। अब पहले सीआईएसएफ के जवान हाथ से सुरक्षा जांच करते हैं और फिर मेटल डिटेक्टर गेट से गुजरने के बाद दोबारा जांच की जाती है। हालांकि, कुछ स्टेशनों पर अभी भी सुरक्षा जांच में ढिलाई देखी जा रही है और वहां सख्ती बढ़ाई जाएगी।