आतंकी हमले की आशंका के बाद अलर्ट पर नौसेना, तमिलनाडु में सुरक्षा बढ़ी

Edited By Yaspal,Updated: 24 Aug, 2019 08:11 PM

security increased in navy tamil nadu on alert after fear of terrorist attack

तमिलनाडु के रास्ते लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के घुसपैठ करने की खुफिया जानकारी मिलने के मद्देनजर भारतीय नौसेना ने समुद्री क्षेत्र एवं तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया है। रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को ‘पीटीआई'' को बताया...

कोच्चिः तमिलनाडु के रास्ते लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के घुसपैठ करने की खुफिया जानकारी मिलने के मद्देनजर भारतीय नौसेना ने समुद्री क्षेत्र एवं तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया है। रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को ‘पीटीआई' को बताया, ‘‘खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय नौसेना समुद्र में और तटीय इलाकों में स्थिति पर पैनी नजर बनाये हुए है।''
PunjabKesari
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के राज्य में घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद समूचे तमिलनाडु में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त सुमित शरण ने शुक्रवार को कहा था कि आतंकवादियों के शहर की ओर बढ़ने की सूचना मिलने के बाद यहां हाई अलर्ट कर दिया गया है।
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि लश्कर के छह आतंकवादी श्रीलंका से समुद्र के रास्ते राज्य में घुसपैठ कर विभिन्न शहरों में जा सकते हैं, जिसके बाद राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहेरा ने जिला पुलिस प्रमुखों को समूचे राज्य में अत्यंत सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।
PunjabKesari

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!