ग्रेनेड हमले के बाद श्रीनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा

Edited By Yaspal,Updated: 13 Oct, 2019 08:51 PM

security increased in srinagar after grenade attack

बॉलीबुड की तीन फिल्मों की बॉक्स आफिस पर एक दिन में हुई 120 करोड़ रुपये की कमाई का उदाहरण देकर अर्थव्यवस्था की सेहत अच्छी बताने का बयान देकर विरोधियों के निशाने पर आये केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले के बाद यहां सुरक्षा और बढ़ाई गई है। शनिवार को हुए इस हमले में सात लोग घायल हो गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लालचौक, जहांगीर चौक, हरिसिंह हाई स्ट्रीट, रीगल चौक, टीआरसी चौक, पोला व्यू और सिटी सेंटर के आसपास के क्षेत्रों में उड़न दस्तों के साथ ही और सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। वाहनों और लोगों की तलाशी भी ली जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि सिटी सेंटर से कुछ सौ मीटर दूर हरिसिंह हाई स्ट्रीट मार्केट में शनिवार को ग्रेनेड हमला किया गया था। उन्होंने कहा कि आम लोगों और रेहड़ी-पटरीवालों के मन में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के लिए प्रशासन ने कदम उठाए हैं। दरअसल रविवार को रेहड़ी-पटरी वाले साप्ताहिक बाजार के लिए स्टॉल लगाते हैं। वैसे तो साप्ताहिक बाजार बस रविवार को लगते हैं लेकिन कई रेहड़ी-पटरी वाले पिछले कुछ सप्ताह से टीआरसी चौक-पोलो व्यू-लाल चौक रोड पर रोज अपनी दुकान लगाते हैं। रा

ज्य सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने रविवार को व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, दुकानदारों, होटलमालिकों और ठेकेदारों से आतंकवादियों एवं अलगाववादियों की किसी भी धमकी से नहीं डरने और सामान्य ढंग से अपना कामकाज करने की अपील की। कंसल ने कहा कि यह सर्वविदित है कि राज्य में भय एवं आतंक का माहौल बनाने व आतंकवाद को बढ़ावा देने की सीमापार से निरंतर कोशिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों को सामान्य कामकाज से रोकने के लिए लोगों को लगातार आतंकित करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सरकार अपने इस संकल्प पर अडिग है कि शांति भंग करने का प्रयास विफल कर दिया जाएगा।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!