31 हजार देख कर बदल गई डिलीवरी बॉय की नीयत, पुलिस के सामने रच दी लूट की ऐसी कहानी

Edited By Yaspal,Updated: 05 Oct, 2022 09:46 PM

seeing 31 thousand the intention of the delivery boy changed

दक्षिण दिल्ली के नेब सराय में लूट की साजिश रचने के आरोप में 24 वर्षीय डिलीवरी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान छतरपुर निवासी मोहित के रूप में हुई है

नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली के नेब सराय में लूट की साजिश रचने के आरोप में 24 वर्षीय डिलीवरी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान छतरपुर निवासी मोहित के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार को पुलिस को लूट के संबंध में सूचना मिली थी। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे और शिकायतकर्ता से मिले तो उसने बताया कि वह फॉरेस्ट लेन के पास खड़ा था तभी दो बाइक पर चार लोग आए और उसे पिस्तौल से डराकर उससे 31,000 रुपये नकद लूट लिए।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए, जिसमें खुलासा हुआ कि कथित घटना के समय घटनास्थल पर सिर्फ शिकायतकर्ता मौजूद था।

चौधरी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मोहित ने स्वीकार किया कि लूट की कोई घटना नहीं हुई। चौधरी ने बताया कि डिलीवरी कर्मचारी ने कहा कि उसने नेब सराय में एक व्यक्ति को फोन सौंपा था और उसे 30,030 रुपये नकद मिले थे। रकम देखकर उसे लालच आ गया और उसने यह साजिश रची। उन्होंने बताया कि मोहित के घर से नकद राशि बरामद कर ली गई है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!