अलगाववादी नेताओं ने भारत दौरे से पहले UN महासचिव को लिखा पत्र

Edited By Monika Jamwal,Updated: 01 Oct, 2018 10:07 PM

separatist wrote letter to un general secretary

कश्मीर के अलगाववादी नेताओं ने सोमवार को कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के भारत दौरे से पहले उन्हें एक पत्र लिखा है और कश्मीर मुद्दे के तत्काल हल की जरूरत पर उनका ध्यान दिलाने की कोशिश की है।

श्रीनगर : कश्मीर के अलगाववादी नेताओं ने सोमवार को कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के भारत दौरे से पहले उन्हें एक पत्र लिखा है और कश्मीर मुद्दे के तत्काल हल की जरूरत पर उनका ध्यान दिलाने की कोशिश की है। अलगाववादियों के सामूहिक संगठन ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने पत्र में लिखा कि आप जब भारत के दौरे पर आ रहे हैं, हम, जम्मू-कश्मीर राज्य के लोग इस अवसर का इस्तेमाल इसे लेकर जारी विवाद के तत्काल हल की जरूरत की दिशा में ध्यान दिलाने के लिए करना चाहते हैं। जे.आर.एल. के सदस्यों में सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारूक और मोहम्मद यासिन मलिक शामिल हैं।    


जे.आर.एल ने कहा कि उसे लगता है कि वार्ता ना करने के भारत के फैसले से ना केवल कश्मीर को बल्कि पूरे दक्षिण एशियाई क्षेत्र को अकल्पनीय नुकसान हो रहा है और यह ऐसे समय में हो रहा है जब सांस्कृतिक, आर्थिक एवं राजनीतिक अंतर संपर्क अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बढ़ावा दे रहे हैं। अलगाववादी नेताओं ने कहा कि हम आपसे इस बात की वकालत करने की अपील करना चाहते हैं कि भारत सरकार कश्मीर को लेकर हमसे और पाकिस्तान, जिसके साथ भारत के संबंध बिगड़ते जा रहे हैं, से बातचीत करें। अलगाववादी नेताओं ने पत्र में कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन का मुद्दा भी उठाया। गुतारेस तीन दिन के दौरे पर सोमवार को भारत आ रहे हैं।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!