उज्ज्वला योजना के तहत बांटे गए सात करोड़ गैस कनेक्शन

Edited By Yaspal,Updated: 08 Mar, 2019 09:05 PM

seven crore connections distributed under ujjla plan

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सात करोड़वां रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया।  तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में ये कनेक्शन प्रदान...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सात करोड़वां रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया।  तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में ये कनेक्शन प्रदान किये। उन्होंने कहा कि 10 मार्च 2016 को इस योजना को मंजूरी प्रदान की गयी थी और आज दो वर्ष पूरे होते सात करोड़ ग्रामीण गरीब महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान कर दिये गये हैं।

प्रधान ने कहा  कि इस योजना के तहत सबसे अधिक एक करोड़ 26 लाख 40 हजार 88 कनेक्शन उत्तर प्रदेश में दिये गये हैं। इस मामले में 7847110 कनेक्शन के साथ पश्चिम बंगाल दूसरे स्थान पर है। इसके बाद बिहार में 7751825, मध्य प्रदेश में 6331815 और राजस्थान में 5534808 कनेक्शन प्रदान किये जा चुके हैं। 


महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य से देश की गरीब महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने यह योजना शुरू की थी। इससे महिलाओं को खाना बनाने के लिए स्वच्छ ईंधन प्राप्त होगा। इस योजना की शुरूआत एक सामाजिक आंदोलन के रूप में की गई है। इससे सामाजिक परिवर्तन होगा और महिलाओं का सशक्तिकरण होगा।

प्रधान ने कहा कि मोदी सरकार बनने तक देश में 13 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन दिये गये थे और पिछले पांच वर्षें में यह संख्या दोगुनी से अधिक बढ़कर 26.30 करोड़ कनेक्शन हो गया है। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!