हरियाणा के परिणाम ने BJP में मचाई खलबली, शाह ने कार्यक्रम रद्द कर खट्टर को किया तलब

Edited By vasudha,Updated: 24 Oct, 2019 12:37 PM

shah canceled the program and summoned khattar

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। राज्य में दोबारा सत्ता में आने का सपना देख रही भाजपा शुरुआती रुझानों में बहुमत से दूर दिखाई दे रही है। नतीजों ने पार्टी में खलबली मचा दी है...

नेशनल डेस्क: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। राज्य में दोबारा सत्ता में आने का सपना देख रही भाजपा शुरुआती रुझानों में बहुमत से दूर दिखाई दे रही है। नतीजों ने पार्टी में खलबली मचा दी है, जिसके तहत बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने अपना सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैंहै। सूत्रों के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली बुलाया गया है।

PunjabKesari

दरअसल अमित शाह को आज ग्रेटर नोएडा में आईटीबीपी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना था लेकिन हरियाणा के रुझान देखते हुए वह इसमें शामिल नहीं हुए। अमित शाह और जेपी नड्डा गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। वहीं खट्टर भी दोपहर दो बजे तक वहां पहुंच जाएंगे, जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। 

PunjabKesari

बता दें कि राज्य में सरकार बनाने की कवायद भी तेज होने लगी है। जेजेपी ने जहां सीएम पद की शर्त के साथ कांग्रेस को समर्थन का ऑफर दे दिया है। वहीं, बीजेपी भी जेजेपी से संपर्क साध रही है। ये नतीजे खट्टर का कद तय करेंगे। अगर इस चुनाव में पिछली बार से ज्यादा सीटें आईं उनका पार्टी में कद बढ़ेगा, वहीं अगर सीटों का नुकसान हुआ तो पार्टी के अंदरखाने उनके नेतृत्व पर भी सवाल उठ सकते हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में 47 सीटें जीतकर पार्टी ने अपने दम पर सरकार बनाई थी।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!