तेलंगाना में बरसे शाह, टीआरएस, कांग्रेस और AIMIM पर जमकर साधा निशाना

Edited By Yaspal,Updated: 17 Sep, 2021 06:02 PM

shah rained in telangana targeted trs congress and aimim fiercely

गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को एक दिवसीय तेलंगाना के दौरे पर थे। यहां उन्होंने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान शाह ने टीआरएस, एआईएमआईएम और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने निर्णय किया है कि जब भी...

नेशनल डेस्कः गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को एक दिवसीय तेलंगाना के दौरे पर थे। यहां उन्होंने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान शाह ने टीआरएस, एआईएमआईएम और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने निर्णय किया है कि जब भी 2024 में भाजपा की सरकार बनने के बाद 17 सितंबर को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ को जन-जन के साथ मनाएंगे। शाह ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसको डरना है डरे, भाजपा मजलिस वालों से नहीं डरती है। भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है।

शाह ने कहा कि जब तेलंगाना को आंदोलन चलता था, तब टीआरएस ने कहा था कि 17 सितंबर को ‘तेलंगाना मुक्ति दिवस’ मनाएंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर तंज कसते हुए कहा कि आपको किसका डर है, जो आप ‘तेलंगाना मुक्ति दिवस’ नहीं मनाते। उन्होंने कहा कि 14 सितंबर को ‘तेलंगाना मुक्ति दिवस’ मनकर ही रहेगा। भाजपा इसको मनाकर ही रहेगी।

शाह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है। भाजपा आज देशभर में कोरोना के खिलाफ सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। दोपहर 3 बजे तक 1 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है और ये रातभर चलने वाला है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा और समर्पण भाव से रक्तदान भी किया है। शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 70 साल की आजादी के बाद 7 करोड़ गरीबों के लिए सरकार की दिशा मोड़कर रख दी। गरीबों को मोदी ने बैंक खाता दिया, घर दिया, शौचालय दिया, बिजली दी और अब पीने के लिए शुद्ध पानी दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया है।

गृह मंत्री ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा की प्रजा संग्राम यात्रा पांच चरणों में होगी और 119 विधानसभाओं से होकर वापस हैदराबाद पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि साल 2024 में भाजपा की सरकार बनेगी। शाह ने कहा कि यह संग्राम मजलिस के हाथों चलने वाली सरकार के खिलाफ, संग्राम है परिवारवाद के खिलाफ। टीआरएस में एक ही परिवार का शासन चलता है। पिताजी, बेटा और बेटी। शाह ने कहा कि तेलंगाना विकास में पिछड़ रहा है। ये संग्राम गरीब, आदिवासी, दलितों और मताओं बहनों के लिए संग्राम है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता जागरूग हो रही है, ओवैसी की शरण में जाने से किसी की कुर्सी नहीं बचेगी।

शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की सारी की सारी सीटें भाजपा जीतने जा रही है। उन्होंने उपचुनाव और नगर निगम चुनाव चुनावों की याद दिलाते हुए कहा कि केसीआर को ओवैसी की मदद लेनी पड़ी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी टीआरएस का विकल्प नहीं हो सकती है। कांग्रेस भी वही करेगी, जो टीआरएस कर रही है। वह मजलिस के खिलाफ नहीं लड़ सकती। शाह ने कहा सरदार पटेल ने तेलंगाना को आजादी 1948 में दी। लेकिन तेलंगाना में असली आजादी मजलिस की बैसाखी के बगैर ही मिलेगी। भाजपा ही तेलंगाना को मुक्त कर सकती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!