मिशन 2019: पश्चिम बंगाल में शाह की रथ यात्रा, माकपा और कांग्रेस टक्कर देने को तैयार

Edited By Seema Sharma,Updated: 31 Oct, 2018 03:47 PM

shah s rath yatra in west bengal

मिशन 2019 से पहले भाजपा प्रमुख अमित शाह की पश्चिम बंगाल में होने वाली रथ यात्राओं को टक्कर देने के लिए विपक्षी कांग्रेस तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने जनसंपर्क कार्यक्रम तथा पदयात्राएं करने का निर्णय लिया है।

कोलकाता: मिशन 2019 से पहले भाजपा प्रमुख अमित शाह की पश्चिम बंगाल में होने वाली रथ यात्राओं को टक्कर देने के लिए विपक्षी कांग्रेस तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने जनसंपर्क कार्यक्रम तथा पदयात्राएं करने का निर्णय लिया है। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि शाह की रथ यात्रा अथवा विपक्ष की ओर से आयोजित किसी भी कार्यक्रम को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि राज्य की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मजबूती से खड़ी है। बंगाल में पैठ बनाने की कोशिश में लगी भाजपा हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के बाद दूसरे स्थान पर रही थी। भाजपा तृणमूल कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है? पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने राज्यभर में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय किया है। यह कार्यक्रम अगले महीने के अंत से शुरू हो सकता है।

वहीं माकपा नेतृत्व ने अपने किसान प्रकोष्ठ के बैनर तले हुगली जिले के सिंगूर में,मुर्शिदाबाद के फरक्का में तथा कूचबेहार जिले में तीन पद यात्रा करने की घोषणा की है। दोनों पार्टियों के सूत्रों ने बताया कि इन कार्यक्रमों का समय 5 से 9 दिसंबर के बीच शाह की तीन रथ यात्राओं के वक्त से टकराएगा। पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि जन संपर्क यात्रा का मकसद लोगों को पार्टी के कामों से अवगत कराना तथा नरेंद्र मोदी सरकार के भ्रष्टाचार,सांप्रदायिक राजनीति तथा कुशासन के बारे में बताना है।

मित्रा ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले, ब्लॉक और बूथ तक हमारे पार्टी कार्यकर्ता लोगों तक जाएंगे और हमारे दृष्टिकोण से उन्हें अवगत कराएंगे। हम पार्टी के लिए प्रत्येक घर से दो से पांच रुपए का चंदा भी इकट्ठा करेंगे। इन कार्यक्रमों से हम अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे। माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य तथा किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने बताया कि उनकी पार्टी किसानों से जुड़े मुद्दों के अलावा भाजपा की विभाजनकारी नीतियों के बारे में लोगों को बताएगी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!