CAA पर बोले शाह- दिल्ली की शांति भंग करने के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग को सीखाना होगा सबक

Edited By vasudha,Updated: 26 Dec, 2019 04:53 PM

shah sa ys congress s hand in disturbing delhi s peace

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लेकर हाल में दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है और राजधानी की जनता को उसे दंड देना चाहिए। पूर्वी दिल्ली के...

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीरवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लेकर हाल में दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है और राजधानी की जनता को उसे दंड देना चाहिए। पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एकीकृत विकास हब का शिलान्यास करते हुए शाह ने कहा कि सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के नेतृत्व में टुकड़े-टुकड़े गैंग ने किया। यह दिल्ली की अशांति के लिए जिम्मेदार है , उसे दिल्ली की जनता को दंड देना चाहिए । 

PunjabKesari

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सीएए पर विपक्ष ने दिल्ली की जनता को गुमराह कर राजधानी की शांति को भंग किया है।  उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी का काम करने का घिसा-पिटा अंदाज नरेंद्र मोदी ने गुजरात से बदलना शुरु कर एक ऐसी कार्य संस्कृति देश के सामने रखी कि जो सरकार किसी काम का भूमि पूजन करेगी, वही सरकार उसका उद्धघाटन भी करेगी और पांच साल के अंदर ही जनता को उस काम का वास्तविक स्वरुप देखने को मिलेगा। कांग्रेस की सरकार इस बात के लिए मशहूर थी कि पांच साल एक सरकार कोई योजना बनाती थी, दूसरे पांच साल में दूसरी सरकार उसके लिए बजट मंजूर करती थी, तीसरे पांच साल में उसका भूमि पूजन करती थी और अगले पांच साल में कांग्रेस सरकार उसे भूल जाती थी । काम तो होता ही नहीं था ।

PunjabKesari

शाह ने कहा कि मोदी ने दिल्ली के विकास का जो नक्शा खींचा है, समयबद्ध तरीके से उन कामों को पूरा करने की योजना भी बनाई गई है । विकास के काम करने की नयी संस्कृति देश की जनता के सामने प्रधानमंत्री ने रखी है। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1984 में हुई हत्या के बाद राजधानी और देश के विभिन्न हिस्सों में सिखों के प्रति भड़के दंगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक कांग्रेस की सरकार में पीड़तिों को कभी न्याय नहीं मिला। मोदी की अगुवाई में केंद्र में सरकार बनते ही तुरंत विशेष जांच दल(एसआईटी) बनाई गई और आज दंगे करने वाले जेल के अंदर हैं। पूरा देश इस निर्मम हत्याकांड को नहीं भूल सकता। इन दंगों में हजारों सिख भाईयों का कत्ल कर दिया गया था। 

PunjabKesari

 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!