शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए भरी हुंकार, कहा- 2019 में 1977 की तरह बदलेगा युग

Edited By vasudha,Updated: 24 Dec, 2018 01:10 AM

shah says era will change in lok sabha election

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भर दी। उन्होंने दावा किया कि 2019 का चुनाव 1977 जैसा युग बदलने वाला होगा। शाह ने कहा कि 2019 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने और भाजपा की जीत के साथ-साथ वंशवाद,...

नेशनल डेस्क: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भर दी। उन्होंने दावा किया कि 2019 का चुनाव 1977 जैसा युग बदलने वाला होगा। शाह ने कहा कि 2019 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने और भाजपा की जीत के साथ-साथ वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों की अंतिम विदाई का चुनाव है। 

PunjabKesari

राहुल गांधी और केजरीवाल ने बोले झूठ
भाजपा अध्यक्ष ने राजधानी के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भाजपा दिल्ली प्रदेश के बूथ सेमिनार को संबोधित करते हए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला होगा। केजरीवाल, राहुल गांधी से ज्यादा झूठ किसी ने नहीं बोले हैं। शाह ने कांग्रेस को घरेते हुए कहा कि वह जवाब दें कि 1984 से लेकर अब तक सिखों के नरसंहार करने वालों को सजा क्यों नहीं हुई थी? 

PunjabKesari
1984 के दंगों पर बोलने वाले हुए बेनकाब
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि 1984 के दंगे करने वालों को हमेशा से कांग्रेस पार्टी ने संरक्षण दिया। आज ये सिद्ध हो गया है कि 1984 में सिखों का कत्लेआम करने का काम कांग्रेस पार्टी के ही नेताओं ने किया था। दंगा पीड़ितों को अब तक न्याय इसलिए नहीं मिल पाया था, क्योंकि दंगें कराने वाले कांग्रेसी ही दोषियों को संरक्षण दे रहें थे। मोदी सरकार बनने पर पीड़ितों को 5 लाख रुपये मुआवजा और SIT के गठन से लेकर आरोपियों को सजा दिलाने तक का कार्य किया है।

PunjabKesari
दिल्ली की जनता त्रस्त
यही नहीं शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज दिल्ली की जनता त्रस्त है लेकिन अपने आप को आम आदमी कहने वाले लोग Z+ सिक्योरिटी लेकर घूम रहे हैं। आज भी दिल्ली के युवा फ्री वाई-फाई की तलाश में मोबाइल लिए घूम रहें है लेकिन कहीं भी कनेक्टिविटी नहीं मिलती, दिल्ली का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!