शाह ने पर्यावरण को बचाने के लिए महिलाओं से मांगा सहयोग, कहा- प्लास्टिक का न करें इस्तेमाल

Edited By vasudha,Updated: 29 Aug, 2019 03:11 PM

shah sought women support to save the environment

केंद्रीय गृह मंत्री तथा भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने पर्यावरण और स्वच्छता के लिए प्लास्टिक को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए लोगों विशेष रूप से महिलाओं से इससे निपटने में सक्रिय भूमिका निभाने का आहवान किया...

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री तथा भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने पर्यावरण और स्वच्छता के लिए प्लास्टिक को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए लोगों विशेष रूप से महिलाओं से इससे निपटने में सक्रिय भूमिका निभाने का आहवान किया। शाह ने आज अहमदाबाद महानगरपालिका के मिशन मिलियन ट्री अभियान के समापन तथा इलेक्ट्रिक बस सेवा और बैटरी चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर आयोजित समारोह में कहा कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर हमने अपने घर, गांव और शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया है पर स्वच्छता और पर्यावरण रक्षा की राह में सबसे बड़ी समस्या प्लास्टिक है। 

PunjabKesari
गृह मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्लास्टिक मुक्त भारत की कल्पना की है जिसे साकार करना होगा। हमे ऐसा काम नहीं करना चाहिए कि गायों के पेट में से दस दस किलो प्लास्टिक निकालना पड़े। इसकी जगह कपड़े का झोला इस्तेमाल करे जों दस साल तक काम आता है और प्लास्टिक से हमे बचाता है। अगर पृथ्वी की जीवनरेखा को बचाना है तो प्लास्टिक छोड़ कर कपड़े की थैली का इस्तेमाल होना चाहिए। 
PunjabKesari

शाह ने कहा कि मै विशेष रूप से महिलाओं से अपील करने आया हूं कि शाक सब्जी और किराने के सामान लेने के लिए कपड़े की थैली का ही इस्तेमाल करें। सरकार प्लास्टिक के रोकथाम के लिए अनेक उपाय कर रही है पर लोगों को भी इसके सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता समेत गांधी जी के सभी संदेशों को आज भी प्रासंगिक बताया। 

PunjabKesari
शाह ने अपने गृह राज्य गुजरात में इस साल अच्छी बरसात होने पर खुशी जताते हुए कहा कि नर्मदा नदी पर बना सरदार सरोवर बांध जलाशय भी अगले माह तक पूरी तरह भर कर छलक जायेगा। उन्होंने अहमदाबाद में मिशन मिलियन ट्री अभियान के तहत शहर में 10 लाख 87 हजार और पूरे जिले में 24 लाख 60 हजार पेड़ लगाये जाने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से निपटने के मामले में बहुत बड़ा कदम है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!