मॉडल बनना चाहता था दिल्ली का बंदूकबाज शाहरुख, बताया- गुस्से में चलाई गोली

Edited By Yaspal,Updated: 03 Mar, 2020 06:32 PM

shahrukh the gunman of delhi wanted to become a

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 24 फरवरी को 8 राउंड फायरिंग और पुलिस पर पिस्टल तानने वाले शाहरूख क दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर अजीत सिंगला ने कहा है कि शाहरुख को कोर्ट...

नेशनल डेस्कः दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 24 फरवरी को 8 राउंड फायरिंग और पुलिस पर पिस्टल तानने वाले शाहरूख क दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर अजीत सिंगला ने कहा है कि शाहरुख को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसका पीसी भी किया जाएगा। हम पिस्टल रिकवरी की कोशिश कर रहे हैं।
PunjabKesari
अजीत सिंगला ने कहा कि शाहरुख ने जिस पिस्टल से जाफराबाद में फायरिंग की थी, दरअसल उसे मुंगेर से खरीदा गया है। शाहरुख अपने घर में जुराब की फैक्ट्री चलाता है। उसका एक साथी उसके घर में ही काम करता था, शाहरुख ने उसी से पिस्टल ली थी। उन्होंने कहा कि शाहरुख का कहना है कि जब प्रदर्शन चल रहे थे और पत्थरबाजी हो रही थी तभी वह तैश में आ गया और खुद को गोली चलाने से रोक नहीं पाया।
PunjabKesari
क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि फायरिंग की घटना के बाद वह दिल्ली में ही कुछ दिनों तक रुका रहा, फिर वह पंजाब गया। पंजाब से शाहरुख ने बरेली का रुख किया फिर शामली पहुंचा। शाहरुख ने दो साल पहले एक दोस्त से पिस्टल खरीदी थी।पुलिस के मुताबिक शाहरुख का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन उसके पिता का आपराधिक इतिहास रहा है। शाहरुख का दावा है कि उसने तीन राउंड फायरिंग की थी। शाहरुख को शामली बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था। शाहरुख ने पुलिस से बताया कि वह गुस्से में था इसलिए खुद को फायरिंग करने से रोक नहीं था। वह मॉडलिंग का शौक रखता है और वह टिकटॉक का वीडियो बनाता है।
PunjabKesari
पिता पर दर्ज है फेक करेंसी रखने का केस
शाहरुख के पिता पर ड्रग और फेक करेंसी का केस दर्ज है। शाहरुख पर कोई केस दर्ज नहीं था। पुलिस के मुताबिक शाहरुख की गिरफ्तारी तब हुई जब शामली बस स्टैंड से दोस्त के पास जा रहा था। पुलिस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन से आरोपी शाहरुख के क्या संबंध हैं, इस पर भी जांच बिठाई जाएगी।

बीए सेकेंड ईयर तक शाहरुख ने की है पढ़ाई
पुलिस ने कहा है कि शाहरुख ने बैचलर ऑफ आर्ट्स सेंकेड ईयर तक पढ़ाई की है। पुलिस अभी वेरिफाई करेगी कि शाहरुख कहां रहा और किसने उसकी मदद की। जिसने शाहरुख की मदद की, उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। ताहिर हुसैन ने कहा था मीडिया के सामने एक बयान में कहा था कि एडिशनल सीपी अजीत सिंगला ने मुझे रेस्क्यू किया था।
PunjabKesari
स्टीम कार से इधर-उधर भाग रहा था शाहरुख
पुलिस को शक है कि इस दंगे में प्रोफेशनल क्रिमिलन भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने कहा है कि प्रोटेस्ट करने शाहरुख भी गया था. जब हिंसा भड़की तो इसने फायरिंग की। अब शाहरुख को कोर्ट में पेश किया जाएगा। शाहरुख के पास 5 गोलियां थीं, जिसमें इसने तीन गोलियां चलाई।

पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी शाहरुख के पास स्टीम गाड़ी थी, जिससे वह इधर-उधर बचने की कोशिश कर रहा था। शाहरुख ने गाड़ी छिपा दी है, जिसकी तलाशी की जा रही है। पुलिस गाड़ी की बरामदगी के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। शाहरुख की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच ने की है। जिस पुलिसकर्मी पर शाहरुख ने पिस्टल तानी थी, उसका नाम दीपक है। शाहरुख ने पंजाब, बरेली और शामली की दूरी अपनी ही गाड़ी से तय की थीष

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!