फिर मिले शरद पवार और प्रशांत किशोर, 15 दिनों के भीतर यह तीसरी बैठक

Edited By rajesh kumar,Updated: 23 Jun, 2021 07:18 PM

sharad pawar and prashant kishor met again

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। प्रशांत किशोर की यह बीते 15 दिनों के भीतर यह तीसरी मीटिंग है। इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत में अहम भूमिका निभाने वाले...

नेशनल डेस्क- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। प्रशांत किशोर की यह बीते 15 दिनों के भीतर यह तीसरी मीटिंग है। इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत में अहम भूमिका निभाने वाले किशोर ने 11 जून को मुंबई में शरद पवार से मुलाकात की थी। इसके बाद सोमवार को दिल्ली में उनके घर पर एनसीपी प्रमुख से दूसरी बार मीटिंग की। वहीं अब फिर से बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की है। 

सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर और शरद पवार के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। यह मुलाकात पवार के दिल्ली में स्थित आवास पर हुई। एक पखवाड़े के भीतर यह उनकी तीसरी मुलाकात है। उन्होंने सोमवार को फिर दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष से मुलाकात की थी। 

पवार के साथ इन बैठकों ने विपक्षी दलों के बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने के लिए एक साथ आने की अटकलों को हवा दे दी है। पवार ने मंगलवार को दिल्ली में अपने आवास में आठ विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी। इनमें तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और वाम दल शामिल रहे। 

हालांकि इस बैठक में भाग लेने वाले नेताओं ने कहा कि यह पूर्व वित्त मंत्री और टीएमसी उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा द्वारा बनाए राष्ट्रीय मंच की एक जैसी विचारधारा वाले लोगों की गैर- राजनीतिक मुलाकात की थी।

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!