शरद पवार बोले- 2019 में बदलेगी सत्ता, मोदी नहीं बनेंगे PM

Edited By vasudha,Updated: 23 Oct, 2018 02:40 PM

sharad pawar modi will not become pm in 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नरम रुख अपनाने को लेकर चर्चा में रहने के बाद एनसीपी नेता शरद पवार ने भाजपा को निशाने पर लिया है। उन्होंने दावा किया कि मोदी 2019 लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे...

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नरम रुख अपनाने को लेकर चर्चा में रहने के बाद एनसीपी नेता शरद पवार ने भाजपा को निशाने पर लिया है। उन्होंने दावा किया कि मोदी 2019 लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। पवार ने सीबीआई विवाद को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा। 
PunjabKesari
राजनीति में गठबंधन जरूरी 
एनसीपी नेता ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि वह राजनीति में गठबंधन के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए गैर-बीजेपी दलों का साथ आना जरूरी है। यूपी में एसपी-बीएसपी को साथ आना चाहिए और महाराष्ट्र में भी महागठबंधन होना चाहिए। पवार ने दावा किया कि 2019 का लोकसभा चुनाव का परिणाम 2004 की तरह होगा, जिसमें किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था, फिर भी मनमोहन सिंह के नेतृ्त्व में एक सरकार 10 साल तक रही।

PunjabKesari

राफेल को बताया अच्छा लड़ाकू विमान
पवार ने राफेल को अच्छा लड़ाकू विमान बताते हुए कहा कि यह देश की रक्षा के हित में है। उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों की तर्ज पर पूछा कि मोदी सरकार बताए कि राफेल विमान के दाम 570 करोड़ रुपए से बढ़कर 1600 करोड़ रुपए कैसे हो गए। इस मामले पर मोदी सरकार की जेपीसी जांच की हिम्मत क्यों नहीं पड़ रही है? एनसीपी नेता ने चुटकी ली कि फ्रांस के राष्ट्रपति पर मार्केटिंग का दबाव है और उनकी मजबूरी अपने देश के प्रोडक्ट को बेचने की है, लिहाजा उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती। 

PunjabKesari
अगले साल सत्ता में नहीं रहेंगे पीएम 
पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कहा कि मुझे लगता है कि वह भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे, आज पार्टी में वो स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति में कभी वैक्यूम जैसी स्थिति नहीं होती है। साल 2019 में केंद्र की सत्ता में परिवर्तन होगा। जिनके हाथ में सत्ता है, वो अगले साल सत्ता में नहीं रहेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!