फडणवीस पर भड़की शरद पवार की बेटी, NCP नेताओं को भाजपा में शामिल करने पर मांगा स्पष्टीकरण

Edited By vasudha,Updated: 11 Sep, 2019 06:31 PM

sharad pawar s daughter attack on fadnavis

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार की पुत्री और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने पार्टी के नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस कांग्रेस...

नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार की पुत्री और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने पार्टी के नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस कांग्रेस और राकांपा के जिन नेताओं को ‘अलीबाबा चालीस चोर' कहते थे, उन्हीं नेताओं को अब वह अपने दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल कर रहे हैं जिसका उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए। 

 

सुले मराठवाडा के लोगों से मिलने के लिए तीन दिवसीय संवाद यात्रा के अंतिम दिन आज यहां पहुंची थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नारा लगाती थी कि ‘कांग्रेस मुक्त भारत' लेकिन आज-कल भाजपा ‘कांग्रेस युक्त पार्टी' दिख रही है। शरद पवार की पुत्री ने कहा कि पूरे देश में मंदी का माहौल है। बारामती में भी कई उद्योग हैं लेकिन वहां से कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। पुणे के हिंजेवाड़ी का आईटी क्षेत्र में भी इसी तरह की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों में इस तरह की मंदी नहीं देखी गयी।

 

सुले ने कहा कि मंदी की मार झेल रहे कई माल बंद हो गये। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव के दौरान हमारी पार्टी विकास को ही मुद्दा बनायेगी। जनता वर्तमान सरकार के शासन में बेरोजगारी, सूखा जैसे अन्य मुद्दों से परेशान हो गयी, इसलिए राकांपा विधान सभा के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी। राकांपा नेता ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राकांपा के बीच गठबंधन के संबंध में कहा कि पवार ने कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस संबंध में मुलाकात की थी और दोनों नेताओं के बीच बातचीत सकारात्मक रही। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!