शरजील इमाम को गुवाहाटी अदालत में पेश किया गया, चार दिन की पुलिस रिमांड

Edited By Yaspal,Updated: 21 Feb, 2020 06:34 AM

sharjil imam produced in guwahati court four days police remand

देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्र शरजील इमाम को गुरुवार को गुवाहाटी की स्थानीय अदालत में पेश किया गया। यहां अदालत ने उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के बाहर...

नेशनल डेस्कः देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्र शरजील इमाम को गुरुवार को गुवाहाटी की स्थानीय अदालत में पेश किया गया। यहां अदालत ने उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और शरजील के खिलाफ नारेबाजी की।
PunjabKesari
जामिया मामले में शरजील पर हिंसा भड़काने का आरोप है। यही नहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शरजील के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी। गुवाहाटी लाए जाने से पहले शरजील को दिल्ली की तिहा़ड़ जेल में रखा गया था।

बता दें कि शाहीन बाग में प्रदर्शन के समन्वयक और देशद्रोह के आरोपी जेएनयू के शोधार्थी शरजील इमाम को इससे पहले दिल्ली पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया था। तब पटियाला हाउस कोर्ट में वकीलों ने शरजील को गद्दार बताते हुए नारे लगाए थे। पोस्टर लगाकर उसे सख्त सजा देने की मांग की गई थी। भारी विरोध और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल और सीआरपीएफ की तैनाती की गई थी।
PunjabKesari
शरजील के खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली असम और अन्य राज्यों में भी देशद्रोह सहित संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे पटना से दिल्ली लाई थी। 

कई संगीन मामले दर्ज
दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ 15 दिसंबर को हिंसक प्रदर्शनों से संबंधित एक अन्य मामले में 17 फरवरी को दिल्ली पुलिस की एक दिन की हिरासत में भेजा गया था। यह हिंसक प्रदर्शन साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में हुआ था।
PunjabKesari
पुलिस ने अदालत को  बताया था कि इस हिंसा मामले में एक अन्य आरोपी फुरकान ने अपने बयान में खुलासा किया कि उसे इमाम के भाषणों ने उकसाया था। इस तर्क को रखते हुए पुलिस ने इमाम से हिरासत में पूछताछ की मांग की। इसके बाद कोर्ट ने शरजील को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!