1 करोड़ से अधिक कमाई वालों की संख्या में 139% बढ़ोतरी, निचले आय वर्ग में कमी जारी: आयकर विभाग की रिपोर्ट

Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Jul, 2024 03:02 PM

sharp increase in the number of millionaires  income tax department report

देश में 10 लाख रुपए से अधिक कमाई करने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जबकि 10 लाख रुपए तक की आय वाले लोगों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी जा रही है। आयकर विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में 1 करोड़ रुपए से...

नेशनल डेस्क: देश में 10 लाख रुपए से अधिक कमाई करने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जबकि 10 लाख रुपए तक की आय वाले लोगों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी जा रही है। आयकर विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में 1 करोड़ रुपए से अधिक कमाई करने वालों की संख्या 139% बढ़ गई है। इसी प्रकार, 50 लाख रुपए से अधिक कमाई करने वालों की संख्या दोगुना से भी अधिक बढ़ी है।

आंकड़ों का विवरण
2020-21 में 10 लाख रुपए तक की आय वाले टैक्सपेयर्स की संख्या 3.71 करोड़ थी, जो 2023-24 में बढ़कर 8.93 करोड़ हो गई है। इसके विपरीत, 5 लाख रुपए तक की आय वाले लोगों की संख्या में केवल 5.98% की वृद्धि हुई है, जबकि 5 से 10 लाख रुपए तक कमाई वाले टैक्सपेयर्स की संख्या में 41% का इजाफा हुआ है।

करोड़पतियों की संख्या में इजाफा
पिछले एक साल में देश में 70,000 नए करोड़पति टैक्सपेयर्स जुड़े हैं। 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक की आय वाले टैक्सपेयर्स की संख्या इस अवधि में 40% बढ़ी है। इसके बावजूद, निचले आय वर्ग में कोविड के बाद भारी कमी देखी गई थी।

कोविड-19 के प्रभाव के बाद आयकर रिटर्न में  हो रही वृद्धि 
कोविड-19 महामारी के दौरान निचली आय वर्ग के 92 लाख लोग अपनी नौकरियां खो बैठे थे। कोविड के बाद भी इस वर्ग को नई नौकरियों की कमी का सामना करना पड़ा। पिछले एक साल में इस वर्ग की संख्या में थोड़ी रिकवरी हुई है, कुल 1.05 करोड़ नए लोग निचले आय ब्रैकेट में शामिल हुए हैं। आंकड़ों से साफ है कि कोविड-19 के प्रभाव के बाद आयकर रिटर्न में वृद्धि हो रही है और करोड़पतियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। निचले आय वर्ग में कमी की स्थिति बनी हुई है और सुधार की गति धीमी है।

2023-24 में भरे गए 5 करोड़ आयकर रिटर्न
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 26 जुलाई तक 5 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न भरे जा चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में 8.5% अधिक है। हालांकि, ई-फाइलिंग पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कुछ असुविधाएं उत्पन्न हो रही हैं।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!