शिवसेना का भाजपा पर हमला, कहा- नोटबंदी और GST ने आम आदमी पर डाला बोझ

Edited By vasudha,Updated: 15 Jan, 2019 03:32 PM

shiv sena attack modi government about gst

पिछले कुछ समय से बीजेपी के खिलाफ हमलावर शिवसेना ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर पार्टी पर निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा कि नोटबंदी और जल्दबाजी में लागू किए गए माल एवं सेवाकर (जीएसटी) से मुद्रा ऋण योजना के तहत बांटे गए 11,000 करोड़ रुपये के ऋणों की...

नेशनल डेस्क: पिछले कुछ समय से बीजेपी के खिलाफ हमलावर शिवसेना ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर पार्टी पर निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा कि नोटबंदी और जल्दबाजी में लागू किए गए माल एवं सेवाकर (जीएसटी) से मुद्रा ऋण योजना के तहत बांटे गए 11,000 करोड़ रुपये के ऋणों की वसूली प्रभावित हुई है। 

उद्यमियों भी हुए प्रभावित 
शिवसेना ने अपने मुखपत्र संपादकीय में कहा कि केंद्र सरकार की सूक्ष्म इकाई विकास एवं पुर्निवत्त एजेंसी (मुद्रा) योजना के तहत 4.81 करोड़ छोटे उद्यमियों को 2.46 लाख करोड़ रुपये का ऋण बांटा गया है। इसमें करीब 11,000 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है जो एक गंभीर मसला है। संपादकीय में दावा किया गया है कि शुरुआती चरण में इन उद्यमियों को नोटबंदी और जल्दबाजी में लागू किए गए जीएसटी जैसे फैसलों का प्रभाव झेलना पड़ा। इससे ऋण वसूली प्रभावित हुई।

जीएसटी से प्रभावित हुई मुद्रा ऋणों की वसूली
पार्टी ने आरोप लगाया कि लघु उद्योग क्षेत्र पिछले दो साल में धीमी पड़ी आर्थिक वृद्धि से भी प्रभावित हुआ है। यह बात आसानी से समझी जा सकती है कि मुद्रा योजना के तहत बकाया 11,000 रुपये का ऋण सरकार की कुछ नीतियों का परिणाम है। शिवसेना ने कहा कि बकाया ऋण अंतत: आम आदमी पर बोझ बनता है। ऐसे में मुद्रा ऋण की धीमी वापसी पर भारतीय रिजर्व बैंक के चिंता व्यक्त किए जाने में कोई बुराई नहीं है। केंद्रीय बैंक को इस दिशा में कदम उठाने की जरूरत है।     
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!