शिवसेना ने की देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, कहा- पूर्व CM कर रहे हैं अच्छा काम

Edited By Anil dev,Updated: 18 Jul, 2020 03:00 PM

shiv sena bjp maharashtra devendra fadnavis

शिवसेना ने शनिवार को भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा की और कहा कि वह नेता प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वाह अच्छी तरह कर रहे हैं। सत्ताधारी दल ने यह भी कहा कि फडणवीस ने राज्य में कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए...

मुंबई: शिवसेना ने शनिवार को भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा की और कहा कि वह नेता प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वाह अच्छी तरह कर रहे हैं। सत्ताधारी दल ने यह भी कहा कि फडणवीस ने राज्य में कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए जन स्वास्थ्य सेवा पर भी संतोष व्यक्त किया जिससे सरकार और कोविड-19 के मरीजों का उत्साहवर्धन हुआ है।  

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय में कहा, नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस उतने ही युवा और ऊर्जावान हैं जितने वह मुख्यमंत्री रहते हुए थे। उनका हालिया बयान प्रकाश में आया है जिसमें उन्होंने पार्टी के एक सहकर्मी को बताया कि अगर उनकी जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि होती है तो उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए। संपादकीय में कहा गया, हालांकि इस बयान के लिए फडणवीस की प्रशंसा की जानी चाहिए, लेकिन उनका मजाक उड़ाया जा रहा है जो ठीक नहीं है। हम हमेशा से कह रहे हैं कि वह नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपनी भूमिका का अच्छी तरह निर्वहन कर रहे हैं।

शिवसेना ने कहा कि फडणवीस कोविड-19 राहत कार्य का जायजा लेने के लिए राज्य का भ्रमण कर रहे हैं और उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे काम पर संतोष जाहिर किया है। शिवसेना ने कहा, सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए वाले उनके बयान को स्टंट नहीं कहा जा सकता। उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा जताया है कि अगर उन्हें कुछ हो जाए तो यह व्यवस्था उन्हें सुरक्षित रखेगी। पार्टी ने कहा, यह विश्वास राज्य सरकार और कोविड-19 के मरीजों का उत्साहवर्धन करने वाला है और इसके लिए उनकी (फडणवीस) प्रशंसा की जानी चाहिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!