आरक्षण आंदोलन के समर्थन में शिवसेना विधायक हर्षवर्धन देंगे इस्तीफा

Edited By Yaspal,Updated: 25 Jul, 2018 08:52 PM

shiv sena mla harsh vardhan will resign in support of reservation movement

शिवसेना के विधायक हर्षवर्धन जाधव ने आरक्षण के समर्थन में इस्तीफा देने की घोषणा की है। जाधव ने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की बजाय कल विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

मुंबईः शिवसेना के विधायक हर्षवर्धन जाधव ने आरक्षण के समर्थन में इस्तीफा देने की घोषणा की है। जाधव ने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की बजाय कल विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। जाधव ने कहा कि सरकार मराठा समुदाय के आरक्षण के लिए कुछ कर नहीं रही है और आंदोलनकारी अपनी जान दे रहे हैं इसलिए वह अपना इस्तीफा देना चाहते हैं।

PunjabKesari

मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और नवी मुंबई में आज मराठा आरक्षण के लिए बंद का आह्वान किया गया था। मुंबई में बंद का असर बहुत कम लेकिन शांतिपूर्वक रहा, हालांकि मुंबई में दोपहर को ही बंद को वापस ले लिया गया था। ठाणे जिला में शाम को मराठा समुदाय के लोगों ने पुलिस वैन पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।


पुलिस जनसंपर्क अधिकारी सुखदा नारकर ने बताया कि 250 आंदोलनकारी नितिन जंक्शन में एकत्र हो गये और नारेबाजी करने लगे। भीड़ नारेबाजी के ङ्क्षहसक हो गयी और पुलिस की अपील को ठुकरा दिया और पुलिस वैन पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में कितने पुलिस कर्मचारी घायल हुए पता नहीं चल सका लेकिन पुलिस वैन क्षतिग्रस्त होने की बात बतायी गयी। स्थिति अब नियंत्रण में है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!