लोकसभा स्पीकर से मिले शिवसेना सांसद, बागी सांसदों की ओर ध्यान न देने को कहा

Edited By Yaspal,Updated: 18 Jul, 2022 10:19 PM

shiv sena mp meets lok sabha speaker asked not to pay attention to rebel mps

शिवसेना ने सोमवार शाम को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अर्जी देकर कहा कि विनायक राउत को “विधिवत तरीके से''''उसके संसदीय दल का नेता नियुक्त किया गया है और पार्टी ने उनसे पार्टी से अलग हुए गुट के किसी भी अभिवेदन पर विचार नहीं करने का आग्रह किया

नई दिल्लीः शिवसेना ने सोमवार शाम को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अर्जी देकर कहा कि विनायक राउत को “विधिवत तरीके से''उसके संसदीय दल का नेता नियुक्त किया गया है और पार्टी ने उनसे पार्टी से अलग हुए गुट के किसी भी अभिवेदन पर विचार नहीं करने का आग्रह किया। शिवसेना संसदीय दल के नेता राउत ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपा है जिसमें यह भी स्पष्ट किया गया कि राजन विचारे को मुख्य सचेतक बनाया गया है।

राउत ने कहा, “ आपसे आग्रह किया जाता है कि शिवसेना संसदीय दल के नेता या मुख्य सचेतक होने का झूठा दावा करने वाले किसी अन्य सांसद द्वारा दिए गए अभिवेदन को स्वीकार या विचार न करें या किसी अन्य द्वारा जारी किए गए किसी भी निर्देश / व्हिप को स्वीकार न करें।” इस तरह की खबरें है कि शिवसेना का संसदीय दल टूट सकता है और पार्टी के 19 में से कम से कम एक दर्जन सांसद लोकसभा में अलग समूह के तौर पर मान्यता देने की मांग कर सकते हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!