PM मोदी को मारने की 'साजिश' को शिवसेना ने बताया ‘हास्यास्पद’

Edited By Anil dev,Updated: 11 Jun, 2018 06:20 PM

shiv sena narendra modi devendra fadnavis bjp

शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के माओवादियों के षड्यंत्र को आज ‘‘हास्यास्पद’’ करार दिया और कहा कि यह षड्यंत्र तर्कसंगत प्रतीत नहीं होता और किसी डरावनी फिल्म की कहानी लगता है। शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा कि हाई प्रोफाइल नेताओं...

मुंबई: शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के माओवादियों के षड्यंत्र को आज ‘‘हास्यास्पद’’ करार दिया और कहा कि यह षड्यंत्र तर्कसंगत प्रतीत नहीं होता और किसी डरावनी फिल्म की कहानी लगता है। शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा कि हाई प्रोफाइल नेताओं को व्यापक सुरक्षा कवर मुहैया कराई जानी चाहिए भले ही लोखों लोग नक्सली हमले में क्यों नहीं मारे जा रहे हों। 

नक्सलियों द्वारा प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को कथित खतरे के बारे में पार्टी ने कहा, ‘‘कुछ लोग कहते हैं कि भाजपा का एक धड़ा मानता है कि मोदी और फडणवीस कांटा बने हुए हैं और उनका खात्मा करने के लिए उन्होंने नक्सलियों को सुपारी दी है। बहरहाल, इस तरह के बयानों को महत्व नहीं दिया जाना चाहिए।’’ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, ‘‘उन्हे सुरक्षा दी जानी चाहिए। यह ठीक है कि लाखों लोग मर जाएं (नक्सली हमले में) लेकिन उन्हें जिंदा रहना चाहिए।’’ 

इसने कहा कि मोदी और फडणवीस की हत्या से जुड़ा एक पत्र सामने आया है लेकिन यह निंदनीय है कि इस मुद्दे का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्य के लिए किया जा रहा है। शिवसेना ने दावा किया कि मोदी की सुरक्षा मोसाद (इस्राइल की खुफिसा एजेंसी) जैसी मजबूत है और किसी के लिए भी इसे भेदना लगभग असंभव है। इसने आरोप लगाए कि इसी तरह फडणवीस ने राज्य सचिवालय को ‘‘किले’’ में तब्दील कर दिया है जहां आम आदमी की आवाजाही कठिन हो गई है। शिवसेना ने कहा, ‘‘मोदी 15 राज्यों में सरकार बनाने में सफल रहे हैं। अगर यह जारी रहता है तो संगठन को खतरा पैदा हो जाएगा। और इसलिए मोदी को खत्म कर दिया जाना चाहिए।’’ इसने कहा, ‘‘इन सब का खुलासा पुलिस ने किया है जो हास्यास्पद है।’’   

मराठी भाषा में प्रकाशित मुखपत्र में कहा गया है, ‘‘यह षड्यंत्र तर्कसंगत नहीं लगता है।’’ पुणे जिले के भीमा-कोरेगांव जातीय हिंसा की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक एक गिरफ्तार व्यक्ति से जब्त पत्र में लिखा है कि नक्सली ‘‘राजीव गांधी जैसी घटना’’ के बारे में सोच रहे हैं और इसमें कहा गया है कि मोदी को ‘‘रोड शो’’ के दौरान निशाना बनाया जाना चाहिए। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कल कहा था कि भाजपा सहानुभूति हासिल करने के लिए ‘‘धमकी भरा खत कार्ड’’ खेल रही है। बहरहाल इस टिप्पणी के लिए पवार की आलोचना करते हुए फडणवीस ने कहा कि राज्यसभा सदस्य से ‘‘इतना नीचे गिरने’’ की उम्मीद नहीं थी।     

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!