शिवसेना ने बांधे ठाकरे की तारीफों के पुल, कहा- 12 करोड़ लोगों के लिए चिकित्सक बने CM

Edited By vasudha,Updated: 11 May, 2021 02:47 PM

shiv sena praised chief minister uddhav thackeray

शिवसेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्य के 12 करोड़ लोगों के लिए ‘‘परिवार का चिकित्सक’’ बताते हुए कहा कि ‘‘सबका ख्याल रखने वाले उनके व्यवहार’’ और प्रयासों ने राज्य को कोविड-19 वैश्विक महामारी का ‘‘खतरे का स्तर’’ पार करने से बचा...

नेशनल डेस्क: शिवसेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्य के 12 करोड़ लोगों के लिए ‘‘परिवार का चिकित्सक’’ बताते हुए कहा कि ‘‘सबका ख्याल रखने वाले उनके व्यवहार’’ और प्रयासों ने राज्य को कोविड-19 वैश्विक महामारी का ‘‘खतरे का स्तर’’ पार करने से बचा लिया।

 

पीएम मोदी ने भी महाराष्ट्र के प्रयासों की सराहना 
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादकीय में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से निपटने के महाराष्ट्र के प्रयासों की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों के साथ हालिया संवाद में उनसे अपील की थी, कि वे मरीजों में संक्रमण का जल्द पता लगाने और समय पर उनका उपचार करने में मदद करें।

 

शिवसेना ने ठाकरे को ‘‘कोविडोलॉजिस्ट’’ बताया 
संपादकीय में ठाकरे को ‘‘कोविडोलॉजिस्ट’’ करार देते हुए कहा गया कि वह संभवत: ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने कोविड-19 संकट का विस्तार से अध्ययन किया है। शिवसेना ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकरे ने महामारी का विस्तार से अध्ययन किया और वह मामलों की संख्या कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह महाराष्ट्र के 12 करोड़ लोगों के लिए (एक तरह से) परिवार के चिकित्सक बन गए हैं।’’

 

सीएम ने  महाराष्ट्र को खतरे से बचाया: शिवसेना
पार्टी ने कहा कि सीएम ने  महाराष्ट्र को खतरे का स्तर पार नहीं करने दिया। इतना ही नहीं, ठाकरे लोगों के लिए परिवार के चिकित्सक बनकर कोविड-19 से लड़ने में उनका साहस बढ़ा रहे हैं। उनका सहयोग करना सभी का कर्तव्य है।
पार्टी ने कहा कि देश के अन्य राज्यों से कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के शवों के ढेर की मन को झकझोर देने वाली तस्वीरें अंतरराष्ट्रीय मीडिया में प्रकाशित हो रही हैं।

 

महाराष्ट्र तीसरी लहर से लड़ने को तैयारी: शिवसेना
शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र से इस प्रकार की कोई तस्वीर नहीं आई है। इसके लिए यदि मुख्यमंत्री ठाकरे को नहीं, तो फिर किसे श्रेय दिया जाना चाहिए? उसने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी कर रही है, जिससे बच्चों के सर्वाधिक प्रभावित होने की आशंका है।

 

 भाजपा पर भी बोला हमला
शिवसेना ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता तीसरी लहर के दौरान बच्चों को इससे बचाना है और उन्होंने चिकित्सकों से बच्चों में कुछ लक्षणों का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। उन्होंने ठाकरे पर संक्रमण के डर से अपने आवास से बाहर नहीं निकलने का आरोप लगाने के लिए भाजपा और अन्य विपक्षी दलों पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ठाकरे ने अनावश्यक रूप से बाहर निकलना बंद कर दिया है।’’

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!