शिवसेना का मोदी पर हमला, कहा- लोकप्रियता हासिल करने के लिए की गई नोटबंदी

Edited By Anil dev,Updated: 31 Aug, 2018 04:57 PM

shiv sena rbi narendra modi coincidence

शिवसेना ने आरबीआई की एक रिपोर्ट के मद्देनजर आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के जरिए देश को ‘‘वित्तीय अराजकता’’ में डालने के लिए कौन-सा प्रायश्चित करेंगे। दरअसल, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चलन से बाहर किए गए 99. 3 प्रतिशत नोट बैंकिंग...

मुंबई: शिवसेना ने आरबीआई की एक रिपोर्ट के मद्देनजर आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के जरिए देश को ‘‘वित्तीय अराजकता’’ में डालने के लिए कौन-सा प्रायश्चित करेंगे। दरअसल, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चलन से बाहर किए गए 99. 3 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस लौट आए हैं।  शिवसेना ने कहा कि नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया, उद्योग प्रभावित हुए, आजादी के बाद से पहली बार रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया और सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई, लेकिन अब भी देश के शासक विकास की शेखी बघार रहे हैं। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में आज एक संपादकीय में कहा गया है, ‘‘चूंकि नोटबंदी ने देश को वित्तीय अराजकता में डाल दिया, फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से किए गए वादों को लेकर कौन-सा प्रायश्चित करेंगे? नोटबंदी की कवायद लोकप्रियता हासिल करने के लिए की गई।’’ 

नोटबंदी ने की देश के लिए परेशानियां खड़ी 
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी नवंबर 2016 में गोवा में दिए मोदी के भाषण का जिक्र कर रही थी, जहां प्रधानमंत्री ने लोगों से 50 दिन तक उनके साथ सहयोग करने की अपील की थी और कहा था कि यदि उनके इरादे गलत पाए गए तो वह देश द्वारा दी जाने वाली कोई भी सजा भोगने को तैयार हैं। शिवसेना ने कहा कि नोटबंदी ने देश के लिए परेशानियां खड़ी की। पार्टी ने कहा, ‘‘देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े फैसले जल्दबाजी में नहीं लेने चाहिए। नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया, जिस पर रिजर्व बैंक ने भी मुहर लगाई।’’  पार्टी ने कहा, ‘‘मोदी ने कहा था नोटबंदी का मतलब भ्रष्टाचार, काला धन और जाली नोटों को हमेशा के लिए खत्म करना है। हालांकि, पिछले दो वर्षों में ये सभी चीजें बढ़ गई। ये दावे भी खोखले साबित हुए कि नोटबंदी से कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां खत्म हो जाएंगी और घाटी में शांति स्थापित होगी।’’  पार्टी ने कहा कि काला धन और जाली नोट हासिल नहीं किए जा सकें क्योंकि 99.3 प्रतिशत नोट बैंकिंग व्यवस्था में वापस आ गए। 

कतारों में गंवा दी 100 से अधिक लोगों ने अपनी जान 
भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने कहा कि नोटबंदी के कारण छोटे उद्योग, आवासीय एवं सेवा क्षेत्र बर्बाद हो गए, किसानों को काफी सहन करना पड़ा और लोगों को दो महीनों तक बैंकों के बाहर लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ा। पार्टी ने दावा किया कि इन कतारों में 100 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पार्टी ने आरोप लगाया कि नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ कर रख दी। सरकारी खजाने को नए नोट छापने में 15,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। एटीएम में तकनीकी बदलावों पर 700 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े। नए नोटों के वितरण पर भी 2,000 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े।  

आरबीआई का काम है अर्थव्यवस्था की रक्षा करना
पार्टी ने कहा कि नोटबंदी का कदम बहुत ही भयावह था जिससे 2.25 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। शिवसेना ने कहा, ‘‘यह सरकारी खजाने की लूट है। आरबीआई गवर्नर ने इस लूट को रोका नहीं, जिसके लिए उन्हें अदालत के सामने पेश किया जाना चाहिए। आरबीआई का काम अर्थव्यवस्था की रक्षा करना है और मौजूदा सरकार में वह मतवाले बंदर की तरह हो गया है।’’  पार्टी ने कहा कि मूलत: कालेधन का कोई अंबार नहीं लगाता और नोटबंदी से यह पैसा खत्म नहीं हो सकता, यह बहुत ही आसान-सा अर्थशास्त्र है। जिनकी समझ में यह नहीं आया उन्होंने पूर्व मनमोहन सिंह का मजाक उड़ाया, मगर अब सच सामने आ गया है।’’      

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!