उर्मिला मातोंडकर को MLC बनाएगी शिवसेना, राज्यपाल के पास भेजा नाम

Edited By Pardeep,Updated: 06 Nov, 2020 10:20 PM

shiv sena to make urmila matondkar mlc name sent to governor

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को महाराष्ट्र सरकार विधान परिषद का सदस्य बनाने की तैयारी कर रही है। उर्मिला का नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेज दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने 12 लोगों के नाम की सूची भेजी है जिनमें उर्मिला का नाम भी...

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को महाराष्ट्र सरकार विधान परिषद का सदस्य बनाने की तैयारी कर रही है। उर्मिला का नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेज दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने 12 लोगों के नाम की सूची भेजी है जिनमें उर्मिला का नाम भी शामिल है।

महाराष्ट्र में शिवसेना , एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार है। तीनों ही पार्टियों को मौका मिला था कि वह अपने तरफ से चार नाम दे सकती हैं। एनसीपी ने एकनाथ खडसे, राजू शेट्टी, यशपाल भिंगे और आनंद शिंदे का नाम फाइल किया है जबकि कांग्रेस ने रजनी पाटील, सचिन सावंत, मुझफ्फर हुसैन और अनिरुद्ध वनकर का नाम आगे किया है।

शिवसेना ने अभिनत्री उर्मिला मातोंडकर के साथ तीन और नाम भेजा है जिनमें चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर और नितीन बानगुडे पाटील का नाम शामिल है। उर्मिला पर कांग्रेस ने भरोसा जताया था। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह कांग्रेस में शामिल हुईं थी। उन्हें मुंबई नॉर्थ से टिकट दिया गया था। इस सीट में उर्मिला ने खूब प्रचार किया लेकिन उन्हें हार का सामाना करना पड़ा था।

12 सीटें इस साल जून में खाली हुई
महाराष्ट्र की विधान परिषद की 12 सीटें इस साल जून में खाली हुई हैं। संविधान के अनुच्छेद 171 के तहत राज्यपाल साहित्य, कला, विज्ञान, सहकारी आंदोलन और समाजसेवा के जुड़ी 12 हस्तियों को राज्य की विधान परिषद के लिए मनोनीत कर सकते हैं। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस राज्यपाल से चार-चार नामों की सिफारिश करेंगी। मातोंडकर के अलावा मराठी अभिनेता तथा शिवसेना नेता आदेश बांडेकर, गायक आनंद शिंदे, भाजपा छोड़ एनसीपी में शामिल हुए एकनाथ खड़से और किसान नेता राजू शेट्टी के नामों की भी चर्चा है।.

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!