सावरकर को भारत रत्न नहीं देने पर मोदी सरकार पर बरसी शिवसेना

Edited By Anil dev,Updated: 28 Jan, 2019 03:55 PM

shiv sena veer savarkar narendra modi maharashtra bjp pranab mukherjee

शिवसेना ने सोमवार को कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’’ है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम के प्रतीक वीर सावरकर को मोदी युग’’ में भी नजरअंदाज किया गया और भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया।

मुंबई: शिवसेना ने सोमवार को कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’’ है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम के प्रतीक वीर सावरकर को मोदी युग’’ में भी नजरअंदाज किया गया और भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया। पार्टी ने यह भी कहा कि दिग्गज कलाकार दिवंगत भूपेन हजारिका को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए दिया गया जो कि गलत’’ बात है। केंद्र एवं महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना लंबे समय से विनायक दामोदर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग करती रही है। सावरकर को अंग्रेजों ने उम्रकैद की सजा दी थी जिसके बाद उन्होंने जीवन का ज्यादातर समय अंडमान की सेलुलर जेल में बिताया। 

PunjabKesari

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कुछ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित करने का समय आ गया है ताकि पिछली सरकारों की गलतियों’’ को सुधारा जा सके जिन्होंने उनके कट्टर हिंदुत्व विचारों के चलते उन्हें जानबूझ कर नजरअंदाज’’ किया था। पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, कांग्रेस ने अपने शासन काल में सावरकर का अपमान किया। लेकिन मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद क्या किया? भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए सावरकर को भारत रत्न देने की पुरजोर मांग की थी। लेकिन न तो राम मंदिर बना न ही सावरकर को भारत रत्न मिला।’’ पार्टी ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ‘मोदी काल’ में भी सावरकर को भारत रत्न नहीं दिया गया।’’  

PunjabKesari

शिवसेना ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने अंडमान गए थे और उस जेल का भी दौरा किया था जहां कभी सावरकर कैद रहे थे। तंज करते हुए पार्टी ने कहा, उन्होंने (मोदी) कुछ चिंतन भी किया लेकिन वह सब महासागर की लहरों के साथ बह गया।’’ प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने पर अपनी पीठ थपथपाते हुए शिवसेना ने कहा कि भाजपा के विरोध के बावजूद उसने राष्ट्रपति पद के लिए मुखर्जी की दावेदारी का समर्थन किया था। संपादकीय में पार्टी ने कहा, अगर मुखर्जी ‘भारत रत्न’ हैं तो उन्हें राष्ट्रपति के तौर पर दूसरा कार्यकाल क्यों नहीं दिया गया ? उनका चुनाव निर्विधोक होता।’’     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!