शिवकुमार सीबीआई के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचे, जांच एजेंसी को नोटिस जारी

Edited By Pardeep,Updated: 01 Aug, 2022 10:38 PM

shivakumar reaches high court against cbi notice issued to probe agency

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने उच्च न्यायालय का रुख करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई

बेंगलुरुः कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने उच्च न्यायालय का रुख करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध किया है। न्यायमूर्ति सिद्दप्पा सुनील दत्त यादव ने सोमवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान सीबीआई को नोटिस जारी किया। 

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष शिवकुमार की ओर से पेश वकील बी वी आचार्य और सी एच जाधव ने कहा कि तीन अक्टूबर 2020 को उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी गैरकानूनी थी। याचिका में कहा गया है कि शिवकुमार मामले में इकलौते आरोपी हैं लेकिन उनके परिवार के सभी सदस्यों की संपत्तियां उनकी संपत्तियों के तौर पर दिखायी गयी हैं। साथ ही इसमें कहा गया है कि सक्षम प्राधिकरण से मंजूरी नहीं ली गयी थी। 

याचिका के अनुसार, ‘‘सीबीआई ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामलों की जांच के लिए सीबीआई की नियम पुस्तिका में उल्लेखित प्रक्रिया का पालन नहीं किया। प्राथमिकी में याचिकाकर्ता की आय, संपत्तियों और खर्च का पता लगाने के लिए कोई बयान नहीं है।'' 

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने कर्नाटक और दिल्ली में दो अगस्त 2017 को शिवकुमार की संपत्तियों की तलाशी ली थी। यह मामला बेंगलुरु में विशेष अदालत के समक्ष लंबित है। अगस्त 2018 में प्रवर्तन निदेशालय ने आयकर विभाग के छापे के आधार पर एक मामला दर्ज किया था। इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया है। 

सितंबर 2019 में ईडी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर धन शोधन के लिए शिवकुमार के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। 25 सितंबर 2019 को राज्य सरकार ने सीबीआई को शिवकुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मंजूरी दे दी। प्रारंभिक जांच के बाद सीबीआई ने तीन अक्टूबर 2020 को प्राथमिकी दर्ज की। शिवकुमार ने अब प्राथमिकी को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!