जावडेकर का शिवसेना पर वार, बोले- महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का पद पाने के लिए जनादेश के साथ 'छल' किय

Edited By Pardeep,Updated: 31 Jul, 2020 10:40 PM

shivsena cheated with mandate to get the post of chief minister in maharashtra

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को कहा कि शिवसेना ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का पद पाने के लिए 2019 के विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश के साथ ‘छल'' किया।

मुंबईः केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को कहा कि शिवसेना ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का पद पाने के लिए 2019 के विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश के साथ ‘छल' किया। 

शिवसेना ने भाजपा के साथ नाता तोड़कर विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और राकांपा से हाथ मिला लिया और पिछले साल नवंबर में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का गठन किया जावडेकर ने मराठी समाचार चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ लोकसभा और बाद में विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और दूसरे कार्यकाल का जनादेश मिला।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन शिवसेना ने जनादेश से छल किया और महज मुख्यमंत्री का पद पाने के लिए चुनाव में हार का सामना करने वाली दो पार्टियों से हाथ मिला लिया।'' 

सूचना और प्रसारण मंत्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में मतभेद है। शिवसेना नेतृत्व वाली सरकार की स्थिरता का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हालिया इतिहास को भुलाया नहीं जा सकता। मौजूदा गठबंधन के भीतर मतभेद है।'' जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर अकेला छोड़ दिया गया है।

उन्होंने कहा,‘‘राहुल गांधी चीन का मुद्दा उठाते रहते हैं लेकिन दूसरे विपक्षी दलों और कांग्रेस के भीतर भी उसपर ध्यान नहीं दिया जाता है। यह इसलिए हुआ है क्योंकि कांग्रेस परिवार केंद्रित पार्टी बन गई है।'' जावडेकर ने कहा कि सरकार सूचना और प्रसारण मंत्रालय की बाल फिल्म सोसाइटी और फिल्म डिविजन जैसी फिल्म इकाइयों को मिलाकर एक इकाई बनाने पर विचार कर रही है ताकि मौजूदा संसाधनों का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया जा सके। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!