अनंतनाग आतंकी हमले में घायल एसएचओ लड़ रहा है जिन्दगी और मौत की जंग, हालत गंभीर

Edited By Monika Jamwal,Updated: 14 Jun, 2019 05:29 PM

sho injured in anantnag militant attack fighting for life

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में घायल हुये एसएचओ अरशद अहमद खान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

श्रीनगर (मजीद)  : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में घायल हुये एसएचओ अरशद अहमद खान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।  सेना के अस्पताल में खान का इलाज चल रहा है। जहां उनके साहस और पराक्रम की तारीफें हो रही हैं वहीं उनके लिए दुआएं भी की जा रही हैं।  बुधवार को हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये थे।  एक अधिकारी ने पंजाब केसरी को बताया कि पांच मिनट के भीतर अनंतनाग के सदर थाने के एसएचओ खान मौके पर पहुंच गए। जैसे ही वह अपनी बख्तरबंद गाड़ी से अपनी राइफल के साथ निकले तो आतंकवादी ने उन पर गोलियां चला दी। एक गोली उनकी राइफल के बट से टकराकर उनके जिगर और छोटी आंत में घुस गई।  

 
अधिकारियों ने बताया कि इसके बावजूद अधिकारी ने गिरने से पहले आतंकवादी पर लगातार गोलीबारी की। अपनी पेशेवर प्रतिभा के लिए जाने जाने वाले, खान का 92 बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उनकी तैनाती वाले इलाके के करीब 70 लोग वहां उनकी सेहत के बारे में पूछने के लिए इक_ा हो गए थे।  अधिकारियों ने बताया कि सुबह में सेना के अस्पताल में उन्हें देखने के लिए वरिष्ठ अफसर पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि अगर डॉक्टर इजाजत दें तो उन्हें विमान के जरिए दिल्ली भेजा जा सकता है। अगले 72 घंटे उनके लिए अहम हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!