USA: टैक्सास में चर्च पर हमले से 26 की मौत, मारा गया 20 साल का हमलावर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Nov, 2017 01:15 PM

shootout in church of south taxas america

अमेरिका के टेक्सास स्थित एक बैपटिस्ट चर्च के बाहर एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग की, इसमें पादरी की 14 वर्षीय बेटी सहित 26 लोगों की मौत हो गई। सैन एंटोनियो के दक्षिण पूर्व में सदरलैंड स्प्रिंग्स के फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च में हुई इस गोलीबारी में कम...

ह्यूस्टन: अमेरिका के टेक्सास स्थित एक बैपटिस्ट चर्च के बाहर एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग की, इसमें पादरी की 14 वर्षीय बेटी सहित 26 लोगों की मौत हो गई। सैन एंटोनियो के दक्षिण पूर्व में सदरलैंड स्प्रिंग्स के फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च में हुई इस गोलीबारी में कम से कम 20 लोग घायल हो गए।

PunjabKesari

20 साल के युवक ने की फायरिंग
टैक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि मृतकों में एक गर्भवती महिला के साथ-साथ पांच साल के बच्चे से लेकर 72 वर्षीय बुजुर्ग तक शामिल हैं। गवर्नर तथा अन्य प्राधिकारियों ने पुष्टि की है कि गोलीबारी करने वाले युवक की उम्र 20 साल के आसपास थी, वह श्वेत था और हथियारों से लैस था। टैक्सास के एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारी सैन एंटोनियो के पूर्वोत्तर में स्थित कॉमेल काउंटी से आया था। उन्होंने बताया ‘‘वह यहां आया, गोलीबारी की और फिर उत्तरी हिस्से की ओर गया।’’
PunjabKesari

बंदूकधारी ने गोलीबारी करने के बाद अपनी रायफल नीचे रख दी और चर्च से चला गया। यह रगेर एआर असाल्ट रायफल थी। युवक ‘‘सुबह 11 बज के करीब 20 मिनट पर काले कपड़े पहने चर्च में आया और असाल्ट रायफल से उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। फिर वह चर्च के अंदर भी घुसा और लगातार गोली चलाता रहा।’’

गाड़ी में मृत मिला हमलावर
टैक्सास के जन सुरक्षा विभाग के टॉम विन्गेर ने एक बयान में बताया ‘‘बाद में गोलीबारी करने वाले को गुआदेलपे काउंटी में उसकी ही गाड़ी में मृत पाया गया। यह पता नहीं चल पाया है कि वह कैसे मरा। इसकी जांच की जा रही है। घायलों को सैन एंटोनियो मेडिकल सेंटर और सैन एंटोनियो के यूनिर्विसटी अस्पताल ले जाया गया है।’’

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!