इस नवरात्रि घर बैठे होंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन,  श्राइन बोर्ड ने भक्तों के लिए लॉन्च की ऐप

Edited By vasudha,Updated: 15 Oct, 2020 04:20 PM

shrine board launched app for devotees

नवरात्रि के पावन अवसर पर जो लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हे निराश होने की जरूरत नहीं हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भक्तों को बड़ी सौगात देते हुए मोबाइल ऐप लॉन्च कर दी है, यानी कि अब आप घर बैठे ही माता रानी के...

नेशनल डेस्क: नवरात्रि के पावन अवसर पर जो लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हे निराश होने की जरूरत नहीं हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भक्तों को बड़ी सौगात देते हुए मोबाइल ऐप लॉन्च कर दी है, यानी कि अब आप घर बैठे ही माता रानी के लाइव दर्शन कर सकेंगे। 

PunjabKesari

श्री माता वैष्णो देवी बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस ऐप की शुरुआत की है। माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड के CEO रमेश कुमार ने बताया कि इस ऐप के जरिए माता वैष्णो देवी के श्रद्धालु सुबह और शाम होने वाली आरती के लाइव दर्शन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप का इस्तेमाल कर वह यात्रा की बुकिंग भी कर सकते हैं। 

PunjabKesari

रमेश कुमार ने बताया कि हमारा मकसद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का है। इस ऐप के सहारे आप पूजा प्रसाद की बुकिंग भी करवा सकते हैंं। फिलहाल इस ऐप को एंड्राइड यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान मां का भवन करीब 6 महीने तक बंद रहा। अगस्त में यात्रा को एसओपी के तहत फिर से शुरू किया गया। इसमें भक्तों की गिनती को तय रखा गया है। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!