गडकरी व अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर एक्सप्रेस वे में अमृतसर को मिली हरी झण्डी: मलिक

Edited By Anil dev,Updated: 02 Jun, 2020 06:51 PM

shwait malik nitin gadkari hardeep singh puri vp singh

पूर्व भाजपा पंजाब अध्यक्ष व् राज्य सभा सांसद श्वेत मलिक ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दिल्ली निवास अस्थान में उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी, केंद्रीय मंत्री जतिंदर सिंह व मंत्री वी पी...

नई दिल्ली: पूर्व भाजपा पंजाब अध्यक्ष व् राज्य सभा सांसद श्वेत मलिक ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दिल्ली निवास अस्थान में उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी, केंद्रीय मंत्री जतिंदर सिंह व मंत्री वी पी सिंह उपस्थित थे। इस बैठक में अमृतसर को एक्सप्रेसवे में जोडऩे का फ़ैसला लिया गया। सांसद मलिक ने उपरोक्त नेताओं का अमृतसर को दुबारा एक्सप्रेस वे की खूबसूरत सौगात देने के लिए धन्यवाद किया।  मलिक ने बताया के पंजाब की कांग्रेस सरकार का अमृतसर विरोधी चेहरा सामने आया है और होने अमृतसर से यह सुनेहरा अवसर छीन लिया था लेकिन गडकरी जी व् पूरी जी के योगदान से अमृतसर को इस अन्याय से बचाया गया। 

सांसद मलिक ने बताया के उनके प्रयासों से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी व् केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी से इस एक्सप्रेस हाइवे को 2016 में पास करवाया और यह विषय मलिक ने सांसद में तीन बार उठाया जिसका भाजपा सरकार ने पुरज़ोर समर्थन किया। अमृतसर एक पर्यटक स्थल होने के नाते और लाखो शर्धालुओं को यहां रोजाना आने पर इसकी महत्त्वता समझते हुए मलिक ने नितिन गडकरी व पुरी द्वारा दिए गए आस्वाशन पर आभार व्यक्त किया । मलिक ने कहा के इस एक्सप्रेस हाइवे की जरूरत अमृतसर को ज्यादा है क्यूंकि यहाँ पवित्र श्री हरमिंदर साहिब , दुर्गयाना तीर्थ, भगवान् बाल्मीकि तीर्थ,जल्लिआंवाला बाघ, सुल्तान पुर लोधि, गोविंदवाल साहिब, खंडूर साहिब, दरबार साहिब तारन तारन है जो सिख गुरुओं से सम्भंधित है  तथा भारत पाकिस्तान बॉर्डर स्थित है जहा हर रोज 3 लाख से अधिक पर्यटक आते है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!