पगड़ी के विज्ञापन को लेकर अमेरिकी कंपनी ने सिखों से माफी मांगी

Edited By Tanuja,Updated: 19 May, 2019 03:28 PM

sikhs say nordstrom apologized for turban waiting for gucci

अमेरिकी कंपनी नॉर्डस्ट्रॉम ने पगड़ियों से जुड़े अपने विज्ञापन को लेकर सिख समुदाय से माफी मांगी है...

लॉस एंजलिसः अमेरिकी कंपनी नॉर्डस्ट्रॉम ने पगड़ियों से जुड़े अपने विज्ञापन को लेकर सिख समुदाय से माफी मांगी है। हालांकि अमेरिका में सिख समुदाय के नागरिक अधिकार संगठन के एक शीर्ष प्रतिनिधि ने शनिवार को कहा कि वह अब भी इन पगड़ियों को तैयार करने वाली कंपनी 'गुच्ची' की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।
PunjabKesari
न्यूयार्क स्थित एक सिख संगठन के पदाधिकारी सिमरन जीत सिंह ने कहा कि दुनियाभर में लोगों को प्रिय और पवित्र वस्तुओं को कंपनियां उपभोग वस्तुओं के रूप में पेश कर पैसा बना रही हैं। उन्होंने कहा कि पगड़ी उनके समुदाय के लोगों के लिए गहरी आस्था का विषय है। गौरतलब है कि नॉर्डस्ट्रॉम की वेबसाइट पर बुधवार को पगड़ी का एक विज्ञापन दिया गया था। इसके विवरण में लिखा था "शानदार ढंग से तैयार पगड़ी सिर पर सजने के लिए तैयार है। यह आपको आराम प्रदान करेगी... ।" हालांकि शनिवार को नॉर्डस्ट्रॉम वेबसाइट पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं थी।
PunjabKesari
बिना चित्र के इसे सॉल्ड ऑउट (बिक चुकी) के वर्ग में पेश करते हुए वेबसाइट पर इसका विवरण गुच्ची के "सिर ढंकने वाली" चीज के तौर पर दिया गया था। इस विज्ञापन पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद नॉर्डस्ट्रॉम ने माफी मांगी है। नॉर्डस्ट्रॉम ने ट्वीट किया,"हमने इस उत्पाद को रोकने का फैसला किया है और इसे साइट से हटा दिया है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रतीकों का अपमान करना हमारी नीयत नहीं थी। हम इससे आहत हुए हर व्यक्ति से माफी मांगते हैं।"

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!