अमेरिकाः Census 2020 में सिखों की पहली बार होगी अलग गणना

Edited By Tanuja,Updated: 15 Jan, 2020 04:38 PM

sikhs to be counted as separate ethnic group in us census

अमेरिका की इस साल जनगणना (2020 Census) में सिख समुदाय को पहली बार अलग जातीय समूह के तौर पर...

वॉशिंगटनः अमेरिका की इस साल जनगणना (2020 Census) में सिख समुदाय को पहली बार अलग जातीय समूह के तौर पर गिना जाएगा। सेन डिएगो के सिख समुदाय के अध्यक्ष बलजीत सिंह ने इसे मील का पत्थर बताते हुए कहा कि सिख समुदाय के प्रयासों को फल मिल गया है। इससे अमेरिका में रहने वाले न केवल सिख समुदाय बल्कि अन्य जातीय समूहों के लिए भी आगे बढ़ने का रास्ता प्रशस्त होगा।

PunjabKesari

बता दें कि यूनाइटेड सिख समुदाय का प्रतिनिधिमंडल कई बार अमेरिकी जनसंख्या गणना विभाग से मिलता रहा। 6 जनवरी को उसने सैन डिएगो में फिर जनसंख्या गणना विभाग से मुलाकात की। युनाइटेड सिख के मुताबिक मौजूदा समय में अमेरिका में करीब दस लाख सिख रह रहे हैं।

PunjabKesari

यूनाइटेड सिख नामक संगठन ने कहा कि यह पहली बार होगा कि अमेरिकी जनगणना में अल्पसंख्यक समूह की अलग से गणना की जाएगी और उसे अलग कोड मिलेगा। अमेरिकी जनगणना के उप निदेशक रोन जर्मिन ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि अमेरिका में सिखों की सटीक गिनती के लिए एक अलग कोड की आवश्यकता होगी।'

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!